Bokaro Road Accident: सेक्टर 11 रेल क्रासिंग के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की माैत, दोनों जा रहे थे स्टील प्लांट

बोकारो के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक तेलमोचो पंचायत के छाताटांड निवासी बीएसएल कर्मी बाबू चांद महतो एवं उनके इकलौते पुत्र प्रकाश महतो है। दोनों बोकारो स्टील मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 11:44 AM (IST)
Bokaro Road Accident: सेक्टर 11 रेल क्रासिंग के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की माैत, दोनों जा रहे थे स्टील प्लांट
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण ( फोटो जागरण)।

बोकारो, जेएनएन। सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक तेलमोचो पंचायत के छाताटांड निवासी बीएसएल कर्मी बाबू चांद महतो एवं उनके इकलौते पुत्र प्रकाश महतो है। दोनों बोकारो स्टील मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दरम्यान भतुआ गांव के सेक्टर 11 रेलवे क्रासिंग के समीप स्विफ्ट डिजायर कार की सीधी टक्कर में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

 

घटना के बाद भतुआ पंचायत के मुखिया नरेश महतो, लोहापट्टी पंचायत के मुखिया छोटे लाल महतो सहित काफी संख्या में उनके परिजन, ग्रामीण पहुंचे। घटनास्थल सेक्टर नौ हरला थाना पुलिस पहुंची एवं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता-पुत्र घर से जा रहे थे ड्यूटी

धनबाद के लाैहपट्टी के छाताटांड निवासी 58 वर्षीय बीएसएल कर्मी बाबू चांद महतो अपने पुत्र प्रकाश कुमार के साथ मंगलवार सुबह ड्यूटी जा रहे थे। बोकारो जिले के सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क दुर्घटना में दोनों की मृत्यु हो गई। दोनो एक ही मोटर साइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। बाबू चंद महतो बीएसएल में कार्यरत थे वही पुत्र प्रकाश कुमार एलएनटी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे। पुत्र प्रकाश बाइक चला रहा था। पुत्र प्रकाश कुमार का दो वर्ष पहले शादी हुआ था। एक पुत्र भी है। घटना की खबर जब घर पहुंची तो जैसे कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी