Events in Dhanbad Today: आज BIT के छात्र करेंगे रक्तदान, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

Events in Dhanbad Today पतंजलि योगपीठ धनबाद शाखा की ओर से शाम 4 बजे राजेंद्र सरोवर पार्क में योगा एवं आयुर्वेद परिचर्चा का आयोजन किया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:29 AM (IST)
Events in Dhanbad Today: आज BIT के छात्र करेंगे रक्तदान, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए
Events in Dhanbad Today: आज BIT के छात्र करेंगे रक्तदान, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

धनबाद, जेएनएन। Events in Dhanbad Today बीआइटी सिंदरी के छाज्ञों की संस्था प्रयास इंडिया की ओर से तासरा व डोमगढ़ ब्लाइंड स्कूल में रविवार को दस बजे रक्तदान शिविर का आयोग किया जाएगा। इसमें BIT के छात्र रक्तदान करेंगे। आइए, 20 अक्टूबर, 2019 को धनबाद में होने वाली प्रमुख गतिविधियों (Events in Dhanbad Today) को जानते हैंः- आइआइटी आइएसएम के सोलोमिन क्लब डायरेक्टर बिल्डिंग में डांडिया नाइट, शाम 7 बजे गजल संग्रह का लोकार्पण एवं परिचर्चा ताज पैलेस मैरेज हॉल वासेपुर बाइपास रोड में, शाम 5 बजे श्री कुबेर पेंट्स एंड हार्डवेयर का उद्घाटन श्री कांप्लेक्स नजदीक असर्फी अस्पताल, सुबह साढ़े 11 बजे बहुजन समाजवादी पार्टी का टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो हरीहरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन, सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ धनबाद शाखा की ओर से योगा एवं आयुर्वेद परिचर्चा समारोह राजेंद्र सरोवर पार्क में, शाम 4 बजे साधना अस्पताल हीरक रोड राजा तालाब में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कैंप, दोपहर 12 बजे भाजपा के आकांक्षा पेटी अभियान का उद्घाटन अपराह्न तीन बजे सिटी सेंटर पर बीबीएम जन जागरण ट्रस्ट एवं कुड़मी बुद्धिजीवी मंच के द्वारा सम्मान समारोह, भेलाटांड़ में, सुबह 10 बजे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक, जोड़ा फाटक, शाम 3 बजे साधना अस्पताल में जागरूक कैंप का आयोजन, हीरक रोड, दोपहर 12 बजे विधानसभा चुनाव को लेकर सिंदरी गांधी सेवा सदन में कांग्रेस की बैठक। सुबह 10 बजे से पहाड़ीगोड़ा में भाजपा नेता सतीश महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक। चुनाव पर होगी चर्चा। दोपहर एक बजे से बीआइटी के छाज्ञों की संस्था प्रयास इंडिया की ओर से तासरा व डोमगढ़ ब्लाइंड स्कूल में रक्तदान शिविर, सुबह 10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में प्रांतीय विज्ञान मेला का समापन, सुबह 11 बजे सुरक्षा को लेकर आभूषण दुकानदारों की हरिहरपुर थाना परिसर बैठक, अपराह्न 12 बजे।

chat bot
आपका साथी