धनबाद में बोले ओम माथुर, शिवसेना की तरह बढ़ गई थी आजसू की भी महत्वाकांक्षा Dhanbad News

आजसू पार्टी की महत्वाकांक्षा भी शिवसेना की तरह बढ़ गई थी। उसे पूरा कर पाना भाजपा के लिए संभव नहीं था। लिहाजा हमने गठबंधन तोड़ दिया। यह कहना है ओमप्रकाश माथुर का।

By Edited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 01:46 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 10:40 AM (IST)
धनबाद में बोले ओम माथुर, शिवसेना की तरह बढ़ गई थी आजसू की भी महत्वाकांक्षा Dhanbad News
धनबाद में बोले ओम माथुर, शिवसेना की तरह बढ़ गई थी आजसू की भी महत्वाकांक्षा Dhanbad News

जागरण संवाददाता, धनबाद: आजसू पार्टी की महत्वाकांक्षा भी शिवसेना की तरह बढ़ गई थी। उसे पूरा कर पाना भाजपा के लिए संभव नहीं था। लिहाजा हमने गठबंधन तोड़ दिया। यह कहना है ओमप्रकाश माथुर का। वे धनबाद में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने का चुनाव परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा। हमने 65 पार का नारा दिया है और उसे हम पूरा कर के रहेंगे।

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए माथुर ने कहा कि हम क्षेत्र, भाषा, जाति में नहीं पड़ते। कमल का फूल ही हमारा ध्येय है। कार्यकर्ता भाव है हमारा। इधर-उधर की बातों पर ध्यान दिए बगैर बस अपना काम करते जाएं, सफलता हमें ही मिलेगी।

माथुर ने कहा कि अपना ध्यान अपने बूथ को छोड़ कहीं भटकने न दें। सुबह उठकर अपनी बूथ कमेटी के 10 लोगों को फोन करें। उन्हें चाय पर आमंत्रित करें। उन दस को अन्य 10-10 से बात करने को कहें। अभी 23 दिन है। प्रतिदिन ऐसा किया तो अबकी बार दो लाख पार करना कोई बड़ी बात नहीं रहेगी। माथुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तय करें कि हमारा मतदान एक घंटे में हो जाए। इसके बाद जो लोग वोट देने नहीं आएं, उनके घर जाएं और उन्हें मतदान केंद्र तक लाएं। कार्यक्रम को महाराजगंज के सांसद जनार्दन प्रसाद सिंह सिग्रीवाल, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा ने भी संबोधित किया।

प्रो. रीता वर्मा को नहीं मिला बोलने का मौका: सम्मेलन शुरू होने से पूर्व सभी मंच, मोर्चा के नेताओं ने भाषण दिया। ओपी माथुर के आने के बाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा और लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सह महाराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच पर बैठीं पूर्व सांसद प्रो. रीता वर्मा को संबोधन का अवसर नहीं मिला।

ये थे उपस्थित: कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया। इस दौरान सत्येंद्र कुमार, अजय त्रिवेदी, संजय झा, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी, सत्येंद्र मिश्रा, चंद्रशेखर मुन्ना, सरिता श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा, पंकज सिन्हा, अमलेश सिंह, संतोष सिंह आदि थे।

टीशर्ट तो पहन लिये, अब प्लास्टिक भी फेंक दीजिए: कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशी राज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के बीच टीशर्ट बंटवाए। कार्यकर्ताओं ने उसका पैकेट यहां-वहां फेंक दिया। भाषण के दौरान ओपी माथुर ने कहा कि टीशर्ट तो पहन लिये। अब आप लोग प्लास्टिक कचरा भी उठाकर फेंकते जाइएगा। यह यहां न दिखे। उनके कहने के बाद सम्मेलन खत्म होना था कि कार्यकर्ता प्लास्टिक उठाने में लग गए और पूरे कार्यक्रम क्षेत्र को चकाचक कर दिया।

chat bot
आपका साथी