सशिविमं बाघमारा में शैक्षणिक गतिविधियों की दी गई जानकारी

बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा गर्मी छुट्टी में सह शैक्षिक गतिविधियों का कार्यक्रम जारी किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में जहां एक ओर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन अध्यापन करने को विवश हैं वहीं दूसरी ओर उनके मनोरंजन एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए वृहद पैमाने पर सह शैक्षिक गतिविधि का आयोजन पांच से 15 जून तक किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:22 PM (IST)
सशिविमं बाघमारा में शैक्षणिक गतिविधियों की दी गई जानकारी
सशिविमं बाघमारा में शैक्षणिक गतिविधियों की दी गई जानकारी

संस, बाघमारा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा गर्मी छुट्टी में सह शैक्षिक गतिविधियों का कार्यक्रम जारी किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में जहां एक ओर विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन अध्यापन करने को विवश हैं, वहीं दूसरी ओर उनके मनोरंजन एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए वृहद पैमाने पर सह शैक्षिक गतिविधि का आयोजन पांच से 15 जून तक किया गया है। विद्यालय में शैक्षिक गतिविधि पूर्णरूपेण स्थगित रहेगी। सह शैक्षिक गतिविधि में सभी छात्र-छात्राएं, आचार्य, अभिभावक एवं समाज के अन्य लोगों की भी सहभागिता हो ऐसी योजना बनाई गई है। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं को पांच समूहों में बांटा गया है। प्रथम समूह में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के छात्र-छात्राएं, द्वितीय समूह में कक्षा तृतीय से पंचम, तृतीय समूह में षष्ठम से अष्टम, चतुर्थ समूह में नवम और दशम तथा पंचम समूह में एकादश एवं द्वादश के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक समूह में तीन-तीन प्रतियोगिताएं ऑनलाइन मोड में संपादित की जाएगी। इसके लिए प्रतिभागी अपना पंजीयन चार जून तक करा सकेंगे। इसके अतिरिक्त विभाग स्तर पर भी भजन संध्या, वैदिक गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संस्कृति बोध प्रश्नोत्तरी, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। प्राचार्य शमेंद्र साहू ने कहा कि 16 जून को इन प्रतियोगिता की ऑनलाइन परिणाम घोषित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, विशु रवानी, राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार रवि, प्रकाश सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, चंदन कुमार, नवीन कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम राय, अनीता साव, उमेश प्रसाद सिंह, आशीष कुमार ओझा, बिरजू प्रसाद मेहता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी