नेशनल टापर अंकित ने गेट परीक्षा में सफलता के बताए गुर

संस सिदरी बीआइटी सिदरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग सोसाइटी बीआइटी चेप्टर के सौजन्य से गे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 06:36 PM (IST)
नेशनल टापर अंकित ने गेट परीक्षा में सफलता के बताए गुर
नेशनल टापर अंकित ने गेट परीक्षा में सफलता के बताए गुर

संस, सिदरी : बीआइटी सिदरी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग सोसाइटी बीआइटी चेप्टर के सौजन्य से गेट और ईएसई परीक्षाओं में सफलता को लेकर सोमवार को वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में अंकित गोयल गेट नेशनल टापर 2014 ने इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिए। दोनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को कोचिग और बगैर कोचिग की सहायता से पूरा करने की तैयारी पर प्रकाश डाला। कहा कि किसी भी चीज की शुरुआत करने के लिए कभी भी देर नहीं होती है। जब इच्छा हो शुरू करें और समय पर अंत करें। सफलता आपके कदम चूमेगी। अंकित ने संयम और स्वयं आकलन के गुर बताए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ईएसई बीआइटी सिदरी चेप्टर के सभी सदस्यों का योगदान रहा। होस्ट द्वितीय वर्ष के प्रियंका पांडेय और ऋषभ ने किया। सोसाइटी के अंतिम वर्ष के सदस्य सौरभ तिवारी ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के लगातार आयोजन का आश्वासन दिया। वेबिनार में बीआइटी के अनेक विद्यार्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी