ईजे एरिया में माफिया की नहीं चलने देंगे : ढुलू

भौंरा ईजे एरिया के लोगों की जमीन का मुआवजा व आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में स्थानीय बेरोजगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 09:12 PM (IST)
ईजे एरिया में माफिया की नहीं चलने देंगे : ढुलू
ईजे एरिया में माफिया की नहीं चलने देंगे : ढुलू

भौंरा : ईजे एरिया के लोगों की जमीन का मुआवजा व आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में स्थानीय बेरोजगारों, प्रवासी मजदूरों को काम देने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने जीएम जीसी साहा से वार्ता की। जीएम ने मुआवजा व अन्य मांगों की समीक्षा कर पूरा करने का आश्वासन दिया। वार्ता के बाद विधायक ने पत्रकारों से कहा कि हक मांगने पर प्रबंधन लोगों को परेशान व मुकदमा करने की धमकी देना बंद करें। कोर्ट का फैसला रैयतों के पक्ष में आया है तो प्रबंधन जमीन का मुआवजा दें। कहा कि भौंरा, सुदामडीह की आउटसोर्सिंग परियोजना में बाहरी लोगों को रखा गया है। इसका विरोध करेंगे। माफिया की माफियागिरी चलने नहीं देंगे। प्रबंधन माफिया के इशारे पर रैयतों की जमीन पर कब्जा कर खनन कार्य बंद करें। ऐसा नहीं हुआ तो आरपार की लड़ाई होगी। मौके पर पीओ सहदेव माजी, राजन कुमार, भाजपा नेत्री पूनम देवी, टिकू महतो, रामजय महतो, ललित महतो, सुभाष महतो, हरि सिंह, नवीन महतो, नागेंद्र महतो, उमेश महतो, विजय महतो आदि थे। इसके पूर्व विधायक का मोहलबनी में लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी