Dhanbad Weather Report: अभी जारी रहेगा धूप, छांव और बारिश, नौ की भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच पर बारिश का असर नहीं

मौसम के रंग बदलने का सिलसिला जारी है। कई दिनों तक मौसम का मिजाज रह-रहकर बदलता रहेगा। सुबह धूप दोपहर में झमाझम बारिश और फिर मौसम साफ हो जाएगा। सुबह से दिन चढ़ने तक धूप छांव की लुकाछिपी के बाद दोपहर में जोरदार बारिश हुई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 05:14 PM (IST)
Dhanbad Weather Report: अभी जारी रहेगा धूप, छांव और बारिश, नौ की भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच पर बारिश का असर नहीं
मौसम के रंग बदलने का सिलसिला जारी है। कई दिनों तक मौसम का मिजाज रह-रहकर बदलता रहेगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : मौसम के रंग बदलने का सिलसिला जारी है। कई दिनों तक मौसम का मिजाज रह-रहकर बदलता रहेगा। सुबह धूप, दोपहर में झमाझम बारिश और फिर मौसम साफ हो जाएगा। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। सुबह से दिन चढ़ने तक धूप छांव की लुकाछिपी के बाद दोपहर में जोरदार बारिश हुई। घंटे भर की बारिश के बाद एक बार फिर मौसम साफ हो गया है। धूप खिल गई है।

मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद बता रहे हैं कि अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में यह बदलाव जारी रह सकता है। हालांकि 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच पर बारिश का असर होने की संभावना नहीं है। क्रिकेट प्रेमी बेफिक्र होकर मैच का आनंद उठा सकेंगे।

मौसम में हो रहे बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवाएं हैं। सुबह से दिन चढ़ने तक धूप खिल रही है और तापमान बढ़ रहा है। दोपहर में नमी वाले बादल आ जा रहे हैं, जो स्थानीय स्तर पर मजबूत होकर बारिश करा रहे हैं। तीन-चार दिनों तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।

इसके साथ ही अगले 15 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। 7 से 13 अक्टूबर तक के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कुछ कुछ जगह पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। भारी बारिश जैसी स्थिति नहीं बनेगी। इसके बाद 14 से 20 अक्टूबर के दौरान सामान्य से कम बारिश की संभावना है। इसी दौरान मानसून की विदाई हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी