देश भर के 75 रेलवे स्टेशनों में धनबाद 63वें नंबर पर, टॉप-10 गंदे स्टेशनों का धोया दाग

देश में दूसरे और पूर्व मध्य रेल में सर्वाधिक राजस्व देने वाले धनबाद रेलवे स्टेशन को देशभर के 75 ए-वन श्रेणी वाले स्टेशनों में 63वां रैंक मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 12:01 PM (IST)
देश भर के 75 रेलवे स्टेशनों में धनबाद 63वें नंबर पर, टॉप-10 गंदे स्टेशनों का धोया दाग
देश भर के 75 रेलवे स्टेशनों में धनबाद 63वें नंबर पर, टॉप-10 गंदे स्टेशनों का धोया दाग

जागरण संवाददाता, धनबाद: देश में दूसरे और पूर्व मध्य रेल में सर्वाधिक राजस्व देने वाले धनबाद रेलवे स्टेशन को देशभर के 75 ए-वन श्रेणी वाले स्टेशनों में 63वां रैंक मिला है।

सोमवार को जारी सर्वे रैंकिंग के नतीजे यह बताते हैं कि धनबाद रेलवे स्टेशन की सफाई की स्थिति क्या है और यहा मौजूद जन सुविधाओं के बारे में यात्रियों की क्या राय है। इससे पहले 2016 में धनबाद देश के दूसरे सबसे गंदे रेलवे स्टेशन की श्रेणी में था। पिछले वर्ष इसे 72वां रैंक मिला था जिसके अनुसार टॉप-10 गंदे शहरों में यह चौथे पायदान पर था।

सुधार के लिए करना होगा बहुत कुछ: धनबाद स्टेशन को कुल 1000 स्कोर में 725.79 प्वाइंट मिले हैं। आकड़ों से साफ है कि यहा अब भी बहुत सुधार करने की आवश्यकता है जबकि डीआरएम समेत रेल मंडल के तमाम बड़े अधिकारी यहीं बैठते हैं। ऐसे में धनबाद स्टेशन की स्वच्छता पर किये जा रहे चार करोड़ से अधिक खर्च पर सवाल खड़े होते हैं।

-----------

(कुल 1000 में प्राप्त अंक)

धनबाद

प्रोसेस कैल्कुलेशन स्कोर - 244.65

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर - 242.13

सिटीजन फीडबैक स्कोर - 239.02

टोटल स्कोर - 725.79

रैंक - 63

स्वास्थ्य विभाग से छिन मैकेनिकल को सौंपी जा चुकी जिम्मेदारी: धनबाद मंडल में रेलवे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था पहले रेलवे के स्वास्थ्य विभाग के अधीन थी। पिछले वर्ष यह जिम्मेदारी मैकेनिकल विभाग को सौंपी जा चुकी है।

-----------

धनबाद मंडल के ए श्रेणी के स्टेशनों को मिले रैंक

गोमो

प्रोसेस कैल्कुलेशन स्कोर - 153.43

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर - 201.99

सिटीजन फीडबैक स्कोर - 233.48

टोटल स्कोर - 588.90

रैंक - 298

-----------

पारसनाथ

प्रोसेस कैल्कुलेशन स्कोर - 215.04

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर - 202.18

सिटीजन फीडबैक स्कोर - 234.01

टोटल स्कोर - 651.23

रैंक - 265

-----------

कोडरमा

प्रोसेस कैल्कुलेशन स्कोर - 209.81

डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन स्कोर - 232.06

सिटीजन फीडबैक स्कोर - www.63

टोटल स्कोर - 664.49

रैंक - 250

chat bot
आपका साथी