Dhanbad Railway Division: नए डीआरएम ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, कोरोना काल में परेशान रेल यात्रियों को भी काफी उम्मीद

पूर्व मध्य रेलवे रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह को नए डीआरएम से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस कोलफिल्ड एक्सप्रेस ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस बैद्यनाथ धाम-हटिया एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें यहां की लाइफलाइन है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:22 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:22 AM (IST)
Dhanbad Railway Division: नए डीआरएम ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, कोरोना काल में परेशान रेल यात्रियों को भी काफी उम्मीद
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अनिल कुमार मिश्र से प्रभार ग्रहण करने के बाद नए डीआरएम आशीष बंसल।

धनबाद, जेएनएन। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के नए प्रबंधक आशीष बंसल ने काम-काज शुरू कर दिया है। उन्होंने ने बुधवार को निवर्तमान डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद नए डीआरएम ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। दूसरी तरफ कोरोना के कारण धनबाद रेल मंडल से खुलने वाली ज्यादातर ट्रेनें बंद हैं। रेल यात्रियों को उम्मीद है कि नए डीआरएम बंद रेल गाड़ियों को चालू करवाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। 

बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता

कोरोना काल में ट्रेनें कम चलने से परेशानी हो रही है। इसके बावजूद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्हें धनबाद समेत रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी जिनके हकदार हैं। यह कहना है धनबाद के नए डीआरएम आशीष बंसल का। बुधवार को पदभार ग्रहण कर उन्होंने नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल भारतीय रेल में पिछले वर्ष नंबर एक पर था। कोशिश होगी कि इस बार भी इसे बरकरार रखा जाए। साथ ही सभी स्वीकृत योजनाओं को समय पर पूरा कराने का भी प्रयास होगा।

1989 बैच के अधिकारी

बंसल भारतीय रेलवे इंजीनियङ्क्षरग सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। इनकी पहली पोस्टिंग बिहार के दानापुर रेल मंडल के बक्सर में हुई थी। इसके बाद लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद, और अंबाला रेल मंडल में रहे। लखनऊ के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में भी डायरेक्टर ट्रैक मशीन के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उत्तर रेलवे में मुख्य ट्रैक इंजीनियर रहने के दौरान ट्रैक के उन्नत रख-रखाव का प्रशिक्षण लेने जापान भी गए थे।

गंगा-दामोदर को चालू करने की मांग

पूर्व मध्य रेलवे रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य पिंटू कुमार सिंह को नए डीआरएम से काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, कोलफिल्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, बैद्यनाथ धाम-हटिया एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें यहां की लाइफलाइन है। इसे तुरंत चालू होना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि इस दिशा में डीआरएम त्वरित कार्रवाई करेंगे। उनसे मिलकर भी ट्रेन चलाने की मांग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी