अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर अफवाह व भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई Dhanbad News

अयोध्या मामले पर आनेवाले फैसले को लेकर धनबाद पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रख रही है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 09:31 PM (IST)
अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर अफवाह व भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई Dhanbad News
अयोध्या के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर अफवाह व भड़काऊ पोस्ट करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। अयोध्या मामले पर आनेवाले फैसले को लेकर धनबाद पुलिस भी अलर्ट है। एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को खास निर्देश जारी किया है। खासकर सोशल मीडिया में जाति-धर्म को लेकर अफवाह फैलनेवालों पर पुलिस की खास नजर है। थाना स्तर से इस संबंध में सूची तलब की गई है।

एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानेदार पिछले दो दिन से वैसे व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को तलाश रहें हैं जो जाति-धर्म तथा भड़काऊ पोस्ट व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर करते हैं। सभी थानेदारों को इस संबंध में टारगेट सौंपा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि किसी तरह के भड़काऊ व जाति-धर्म के पोस्ट पर ध्यान न दें व इसकी सूचना पुलिस को दें।

इधर, सूबे में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। फैसले के बाद जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त रखने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी