जिंदगी बचाने का जुनून; Hello... सिक्योरिटी कंट्रोल... रेलवे लाइन के नारे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना Dhanbad News

हेलो... सिक्योरिटी कंट्रोल...। रेलवे लाइन के नारे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली है...। बस इतनी सी सूचना मिलते ही आरपीएफ सक्रिय हो गई। कुछ ही देर में ट्रैक के नारे बेहोश पड़े यात्री को ढूंढ निकाला गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:24 PM (IST)
जिंदगी बचाने का जुनून; Hello... सिक्योरिटी कंट्रोल... रेलवे लाइन के नारे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना Dhanbad News
रेलवे लाइन के नारे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली है।

धनबाद, जेएनएन : हेलो... सिक्योरिटी कंट्रोल...। रेलवे लाइन के नारे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली है...। बस इतनी सी सूचना मिलते ही आरपीएफ सक्रिय हो गई। कुछ ही देर में ट्रैक के नारे बेहोश पड़े यात्री को ढूंढ निकाला गया। परिवहन सुविधा नहीं थी तो आरपीएफ की पलटन उसे स्ट्रेचर पर लादकर तकरीबन एक किलोमीटर तक पैदल ही दौड़ पड़ी। फिर जैसे ही मालगाड़ी दिखी तो उसे रुकवा दिया और माल गाड़ी में लादकर बेहोश यात्री को स्टेशन ले आए। स्टेशन पर एंबुलेंस पहले से ही खड़ी थी। एंबुलेंस में लिटाया और उसे अस्पताल भेज दिया। वाकया धनबाद रेल मंडल के कोडरमा- गया रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन के पास की है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने आरपीएफ की इस जांबाजी को ट्विटर पर शेयर किया है। रेलवे ट्रैक किनारे मिले यात्री कि फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है रेलवे ट्रैक के पास हुआ कैसे गिरा इसका भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है धनबाद रेल मंडल में हाल के दिनों में ऐसी तीसरी घटना है इससे पहले भी ऑन ड्यूटी कर्मचारियों ने दो बार रेलवे ट्रैक किनारे बेहोश पड़े यात्री की जान बचाई थी। बताया जा रहा है किक ट्रेन का ठहराव नहीं होने की वजह से चलती ट्रेन से ही छोटे स्टेशनों पर यात्री उतरने की कोशिश करते हैं और इसी दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी