एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था में होगा सुधार, दो दंडाधिकारी नपे

धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 02:17 AM (IST)
एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था में होगा सुधार, दो दंडाधिकारी नपे
एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था में होगा सुधार, दो दंडाधिकारी नपे

धनबाद : उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया है एवं उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के गेट संख्या एक पर सत्य प्रकाश एवं गेट संख्या दो पर मोहम्मद नईम अंसारी की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गई थी। 10 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच में सभी दंडाधिकारियों की वार्ता वहां के सभागार में आयोजित की गई थी। इसकी सूचना कोविड वार रूम से सभी को दी गई थी। लेकिन उसमें भी दोनों दंडाधिकारी अनुपस्थित मिले। उपायुक्त ने इमरजेंसी गेट संख्या एक पर संजय कुमार तथा गेट संख्या दो पर राजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

बलियापुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान के तहत मंगलवार को बलियापुर सीएचसी व कर्माटांड़ हाई स्कूल के जांच केंद्रों में 382 लोगों की कोरोना जांच की गई। मात्र दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। बलियापुर के सीओ रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। सीएचसी में 181 व करमाटांड़ में 201 लोगों की कोरोना जांच हुई। दोनों जांच केंद्रों में एक - एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। दोनों को एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया। बलियापुर सीएचसी जांच केंद्र के पास मुख्य सड़क से गुजरने वाले साइकिल व बाइक सवारों को पुलिस पदाधिकारी ने ले जाकर सीएससी में जांच कराई। सीएचसी में संक्रमित मिला व्यक्ति गोविदपुर का बताया जाता है। सोमवार को कोरोना संक्रमित मिली बाघमारा की महिला को भी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी