धनबाद को जल्द मिलेगी बाइपास की सौगात: मेयर

नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद को जल्द ही बाइपास की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि मटकुरिया-आरा मोड़-झारखंड चौक के बीच बाइपास का निर्माण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 10:46 AM (IST)
धनबाद को जल्द मिलेगी बाइपास की सौगात: मेयर
धनबाद को जल्द मिलेगी बाइपास की सौगात: मेयर

जागरण संवाददाता, धनबाद: नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद को जल्द ही बाइपास की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि मटकुरिया-आरा मोड़-झारखंड चौक के बीच बाइपास का निर्माण होगा। इसके निर्माण के बाद गया पुल पर ट्रैफिक कम होगी।

मेयर अग्रवाल और नगर आयुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को धनबाद प्रेस क्लब परिसर में दो मॉडल शौचालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार, संजीव झा, अभिषेक सिंह, बलराम दुबे, सुधीर सिन्हा, अजय प्रसाद आदि उपस्थित थे। मेयर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद की यातायात व्यस्था को सुदृढ़ करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। बैंक मोड़ से झरिया, सिटी सेंटर से बरवाअड्डा और गोविंदपुर से महुदा के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की जितनी तारीफ की जाए कम होगी।

chat bot
आपका साथी