टीकाकरण की सफलता के लिए उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से मांगी मदद

उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:11 PM (IST)
टीकाकरण की सफलता के लिए उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से मांगी मदद
टीकाकरण की सफलता के लिए उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से मांगी मदद

धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी जन प्रतिनिधियों से शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पाने के लिए मदद करने की अपील की।

बैठक का आयोजन उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। इस दौरान टीकाकरण का लक्ष्य से पीछे रहने पर चिता जताई गई। यह तय किया गया कि इस साल के दिसंबर तक जिले के उन सभी लोगों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कर दिया जाना है, जिनकी उम्र 18 साल से उपर की है। उपायुक्त सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। नियमित शिविरों के अलावा जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर नियमित टीकाकरण एवं कोविड जांच किया जा रहा है। इसके बावजूद टीकाकरण लक्ष्य से कुछ पीछे रह गया है। इसलिए विशेष अभियान चलाकर दिसंबर तक जिला में शत प्रतिशत टीकाकरण करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सार्वजनिक यातायात प्रणाली के आटो, टैक्सी एवं बस चालकों इत्यादि के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है। जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर भी टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने के उपरांत ही उनके वाहनों में इंधन भरा जा रहा है।

बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डा कुमार ताराचंद, सिविल सर्जन डा श्याम किशोर कांत, डीआरसीएचओ डा विकास राणा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी