Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में सोमवार को मिले 31 संक्रमित, अब तक 5801 कोरोना केस; कुल मृतकों की संख्या 78

सोमवार को मिले 31 संक्रमित मरीजों में 19 की रिपोर्ट रैपिड किट से आई है। आरटी पीसीआर जांच से एक भी रिपोर्ट नहीं आई है। पीएमसीएच के ट्रूनेट से भी एक भी रिपोर्ट नहीं आ पाई। वहीं सदर से 10 रिपोर्ट मिली है। निजी जांच घर से दो रिपोर्ट मिली।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:47 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में सोमवार को मिले 31 संक्रमित, अब तक 5801 कोरोना केस; कुल मृतकों की संख्या 78
विशेष जांच अभियान के दाैरान सोमवार को धनबाद में 15 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 31 नए मामले मिले। लगातार जांच अभियान के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। जिला प्रशासन के विशेष रैपिड एंटीजन टेस्ट (रेट ड्राइव) में 15 मरीज पाए गए। वहीं सामान्य जांच में 16 नए मरीज मिले। शहरी इलाकों में 8 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बैंक मोड़, हीरापुर, भूली, में फिर से संक्रमित मरीज पाए गए।

कहां-कहां मिले मरीज

धनबाद : सरायढेला दो, हीरापुर एक, भूली आजाद नगर एक, सिविल कोर्ट एक, मुनीडीह एक, बैंक मोड़ एक, बासूडीह एक

झरिया: झरिया बाजार एक, जामाडोबा एक

बाघमारा : सालनपुर दो, तिलाटांड़ दो, अंगारपथरा एक, कतरास दो

गोविंदपुर ः गोविंदपुर पूर्व एक

टुंडी : पियारसोला एक, शहरपुरा एक, पंडुअा एक

निरसा : मुगमा एक

अन्य : 7

31 में से 19 रिपोर्ट रैपिड किट से

सोमवार को मिले 31 संक्रमित मरीजों में 19 की रिपोर्ट रैपिड  किट से आई है। आरटी पीसीआर जांच से एक भी रिपोर्ट नहीं आई है। पीएमसीएच के ट्रूनेट से भी एक भी रिपोर्ट नहीं आ पाई। वहीं सदर से 10 रिपोर्ट मिली है। निजी जांच घर से दो रिपोर्ट मिली है।

अब तक 5441 लोग हुए ठीक

जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5801 के ऊपर हो गई है। राहत की बात है कि अब तक कुल 5441 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 282 के आसपास है। वायरस के कारण अब तक कुल 78 लोगों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी