Dhanbad Coronavirus News Update: जेल में मिला कोरोना वायरस, संक्रमण की आशंका से दहशत में कैदी

Dhanbad Coronavirus News Update स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 349 तथा ट्रू-नेट में 50 लोगों का सैंपल लिया गया। स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत तोपचांची गोङ्क्षवदपुर में 19 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में सभी निगेटिव मिले।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 11:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 11:50 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: जेल में मिला कोरोना वायरस, संक्रमण की आशंका से दहशत में कैदी
धनबाद जेल में एक कैदी भी संक्रमित मिला है (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद जेल के अंदर एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। इसके बाद धनबाद जेल के अंदर दहशत है। जेल के दूसरे बंदी कोरोना संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं। जेल प्रशासन कोरोना संक्रमित बंदी के संपर्क में आने वाले कैदियों की पहचान करने में जुट गया है। ऐसे सभी कैदियों की कोरोना जांच की जाएगी ताकि जेल के अंदर संक्रमण का फैलाव न हो।

छह नए मरीज मिले

धनबाद जिले में शनिवार को छह नए मरीज मिले। इनमें धनबाद शहरी क्षेत्र के धैया धीरेंद्रपुरम समेत विभिन्न इलाकों से पांच और कतरास का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। धनबाद जेल में एक कैदी भी संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरु कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक धीरेंद्रपुरम में एक, शिवम कॉलोनी भुइफोड़ में एक, गांधी नगर में एक, धनबाद जेल में एक, सरायढेला में एक के अलावा बाघमारा स्थित कतरास रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है।

स्पेशल आरटी पीसीआर में 349, ट्रू-नेट में 50 का लिया सैंपल

शनिवार को स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 349 तथा ट्रू-नेट में 50 लोगों का सैंपल लिया गया। स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत तोपचांची, गोङ्क्षवदपुर में 19 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में सभी निगेटिव मिले।

chat bot
आपका साथी