Dhanbad Coronavirus News Update: अब सिर व पेट दर्द भी कोरोना के लक्षण, वायरस के रंग-ढंग में बदलाव का संकेत दे रहे मरीज

Dhanbad Coronavirus News Update वायरस के कारण इसका प्रभाव पेट और आंतों पर भी पड़ता है। ऐसे में पेट दर्द डायरिया जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण मिलने पर अपनी जांच जरूर करवाएं।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:13 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: अब सिर व पेट दर्द भी कोरोना के लक्षण, वायरस के रंग-ढंग में बदलाव का संकेत दे रहे मरीज
Dhanbad Coronavirus News Update: अब सिर व पेट दर्द भी कोरोना के लक्षण, वायरस के रंग-ढंग में बदलाव का संकेत दे रहे मरीज

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update कोरोना के मरीजों में लगातार लक्षण बदल रहा है। इसका असर धनबाद में भी दिख रहा है। अब संक्रमित मरीज सिर दर्द के साथ पेट दर्द की भी शिकायत कर रहे हैं। पिछले 9 दिनों (एक से 9 अगस्त) की बात की जाए तो जिले में 600 से ज्यादा संक्रमित पाए गए। इसमें लगभग 35 फीसद संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिन्हें सिर दर्द की शिकायत है। वहीं 19 फीसद मरीज पेट दर्द की समस्या लेकर  अस्पताल पहुंचे। पीएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉ. यूके ओझा बताते हैं कि अब इसके मरीजों में दिखनेवाले लक्षण में लगातार बदलाव हो रहा है। सिर दर्द और पेट दर्द के लक्षण अब दिख रहे हैं। ऐसे मरीजों को अलग से संबंधित दवाई भी दी जा रही है।

मौसमी बीमारियों जैसे लक्षण

बरसात का मौसम कई बीमारियों का घर होता है। इसमें डायरिया सहित अन्य बीमारियां होती है। डॉ. ओझा कहते हैं कोरोना संक्रमण होने के बाद बॉडी की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता और कम होने लगती है। वायरस के कारण इसका प्रभाव पेट और आंतों पर भी पड़ता है। ऐसे में पेट दर्द, डायरिया जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण मिलने पर अपनी जांच जरूर करवाएं। कभी कभी ये सामान्य मौसमी बीमारी लगती है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

मानसिक दबाव से बढ़ रहा सिर दर्द

डॉ ओझा की मानें तो स्थिति तब और ज्यादा खराब हो जाती है, जब मरीज को पता चलता है कि वह कोरोना से संक्रमित है। ऐसे में वह मानसिक दबाव में आ जाता है। इससे सिर दर्द की समस्या होती है। इसके साथ ही किसी अन्य बीमारी से पीडि़त मरीज ज्यादा मानसिक दबाव में आता है।

धनबाद में लगातार बढ़ रहे मामले

कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने संक्रमण के 6 लक्षण जारी किए थे। इसमें लगातार सिरदर्द रहना, गले में चुभन होना, बहुत ज्यादा ठंड लगना, गंध नहीं लगना, मांसपेशियों में दर्द रहना आदि थे। अब पेट दर्द के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

इन बातों का रखें ख्याल चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं हर 20 मिनट के अंतराल पर बाहर निकलने पर अपने हाथ जरूर धोएं हमेशा शारीरिक दूरी बनाकर रखें भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें गरम पानी का सेवन करें खाना गरम करके ही खाएं बाहर जाने व शादी-ब्याह के कार्यक्रम को टाल सकते हैं घर में बुजुर्ग व बीमार का ख्याल रखें बाहर से घर आकर नहाएं तो बेहतर बाहरी वस्तुएं बेवजह नहीं छुएं बाहर निकलते वक्त ग्लव्स भी पहनें

chat bot
आपका साथी