Dhanbad Coronavirus News Update: झरिया सीओ को पकड़ा कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटाइन

Dhanbad Coronavirus News Update RAT अभियान के तहत धनबाद में लगातार शिविर लगाकर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच शिविर लगाया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 02:42 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 02:42 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: झरिया सीओ को पकड़ा कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटाइन
Dhanbad Coronavirus News Update: झरिया सीओ को पकड़ा कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटाइन

धनबाद/ झरिया , जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update  झरिया के सीओ राजेश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने पाथरडीह  में लगे कोरोना जांच शिविर में अपना टेस्ट कराया। टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सीओ खुद से होम क्वारंटाइन हो गए हैं। सीओ ने कहा कि सोमवार से तबीयत खराब होने पर पाथरडीह के शिविर में कोरोना टेस्ट कराया। इसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कहा की मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपनी कोरोना जांच  करा लें। ताकि वे सुरक्षित रह सके।

RAT अभियान के तहत धनबाद में लगातार शिविर लगाकर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। मंगलवार को धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है। झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन में भी कोरोना की जांच की रही है। पश्चिम बंगाल से प्रवेश करने वालों की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी