Dhanbad Coronavirus News Update: एसडीओ के होम आइसोलेशन आदेश को स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया ठेंगा, दो संक्रमितों को भेजा कोविड अस्पताल

कोरोना वायरस के मरीजों को संक्रमण को देखते हुए होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए शर्त है कि मरीज के घर में काफी जगह हो किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने की गुंजाइश नहीं हो मरीज में लक्षण बेहद कम व सामान्य हो।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 03:38 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: एसडीओ के होम आइसोलेशन आदेश को स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया ठेंगा, दो संक्रमितों को भेजा कोविड अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने एसडीएम धनबाद के आदेश को दरकिनार करते हुए दो मरीजों को कोविड अस्पताल भेजा।

धनबाद, जेएनएन। हल्के और मामूली लक्षण वाले कोरोना से संक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन की ओर से होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की व्यवस्था  है। लेकिन धनबाद हाउसिंग कॉलोनी के दो संक्रमित मरीजों को एसडीओ की अनुमति के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने जबरन कोविड अस्पताल में भेज दिया है। अब मरीज और इसके स्वजन विरोध कर रहे हैं। मरीज का कहना है उसमें बेहद मामूली लक्षण हैं। इस वजह से उन्होंने एसडीओ से होम आइसोलेशन के लिए अनुमति मांगी थी। एसडीओ ने विभिन्न शर्तों के साथ अनुमति प्रदान कर दी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जबरन दोनों को उठाकर कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अब इस संबंध में स्वजन ने एसडीओ से शिकायत की है।

एसडीओ के निर्देश के बाद नहीं करना है भर्ती

कोरोना वायरस के मरीजों को संक्रमण को देखते हुए होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए शर्त है कि मरीज के घर में काफी जगह हो, किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने की गुंजाइश नहीं हो, मरीज में लक्षण बेहद कम व सामान्य हो। एसडीओ की अनुमति के बाद मरीज को अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता है लेकिन एसडीओ के निर्देश का पालन इस मामले में नहीं किया गया है।

मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है। यदि एसडीओ ने अनुमति प्रदान की है तो उसे डॉक्टरों की अनुमति के बाद कोविड अस्पताल से घर भेजा जा सकता है।

-डॉ राजकुमार, नोडल, पदाधिकारी जिला महामारी नियंत्रण रोग विभाग

chat bot
आपका साथी