Dhanbad Coronavirus News Update: कंट्रोल में आया कोरोना तो बंद होने लगे कोविड केयर सेंटर, सदर में अब सिर्फ जांच

सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए अलग से टीम संबंधित मरीजों की जांच करेगी। कोरोना की जांच कराने वाले मरीजों को दूसरी ओर जाना होगा और सामान्य मरीजों को सीधे गेट होकर रास्ते दिए जाएंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 04:07 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: कंट्रोल में आया कोरोना तो बंद होने लगे कोविड केयर सेंटर, सदर में अब सिर्फ जांच
धनबाद सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज बंद (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद में कोरोना वायरस के कंट्रोल में आने और एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे चले जाने के बाद अब प्रशासन ने कोविड केयर सेंटरों को बंद करना शुरू कर दिया है। अब सिर्फ शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ही भर्ती कर करोनो मरीजों के इलाज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में धनबाद सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है। यहां भर्ती छह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। अब नए मरीजों को एसएनएमएमसीएच के कैथ लैब में भेजा जा रहा है। सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। अस्पताल के बाहर लगाया गया पंडाल और पेंट को भी हटा दिए गए हैं।

अस्पताल में जारी रहेगी कोरोना जांच की सुविधा

हालांकि सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए अलग से टीम संबंधित मरीजों की जांच करेगी। कोरोना की जांच कराने वाले मरीजों को दूसरी ओर जाना होगा और सामान्य मरीजों को सीधे गेट होकर रास्ते दिए जाएंगे।

उपायुक्त करेंगे निरीक्षण

सदर अस्पताल का उपायुक्त उमाशंकर सिंह निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त सदर अस्पताल को खोलने के लिए लगातार प्रयासरत है। अस्पताल खुलने से आसपास के शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में कई समान चिकित्सकीय सेवा बहाल करने की तैयारी चल रही है।

सदर अस्पताल में संक्रमित मरीजों को नहीं रखा जाएगा। संक्रमण का स्तर भी जिले में काफी कम हुआ है। हालांकि एहतियात के तौर पर विभाग अलर्ट है। लोगों से भी अपील है कि कोविड नियमों का पालन करें।

-डॉ. राजकुमार, प्रभारी, सदर अस्पताल

chat bot
आपका साथी