Dhanbad Coronavirus News Update : विशेष जांच अभियान में मिले 68 पॉजिटिव केस, धनबाद में छुपाया जा रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिला प्रशासन का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हो रहा है। सिर्फ नए मरीजों के साथ ही स्वस्थ होने वाली की संख्या बताई जा रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 07:54 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update : विशेष जांच अभियान में मिले 68 पॉजिटिव केस, धनबाद में छुपाया जा रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
Dhanbad Coronavirus News Update : विशेष जांच अभियान में मिले 68 पॉजिटिव केस, धनबाद में छुपाया जा रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद में कोरोना संक्रमण की सही तस्वीर सामने नहीं आ रही है। पिछले एक पखवारा से जिला प्रशासन का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हो रहा है। सिर्फ नए मरीजों के साथ ही स्वस्थ होने वाली की संख्या बताई जा रही है। कुल मरीजों और मृतकों की संख्या पर प्रशासन माैन है। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसकी टोपी उसके सिर वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उपायुक्त बताएंगे और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल का कहना है कि सिविल सर्जन कार्यालय से कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो रही हैं। दूसरी तरफ धनबाद में 74 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। 

सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित 74 नए मरीज मिले। हीरापुर क्षेत्र में एक साथ 25 नए मरीज मिले हैं। हीरापुर के लिंडसे  क्लब में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड किट से जांच की गई थी। वहीं, सरायढेला क्षेत्र में 11 संक्रमित मिले। पुलिस लाइन में भी मरीज बढ़ते जा रहे हंै। वहां भी चार जवान संक्रमित पाए गए हैं। भूली में भी एक साथ सात संक्रमित मिले हैं। देर शाम सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती  कराने की प्रक्रिया जारी रही। 74 संक्रमित में 68 लोगों की रिपोर्ट रैपिड किट से हुई है। जिले में फिलहाल 753 एक्टिव केस है। लगभग 17 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 

कहां मिले मरीज

धनबाद :  लिंडसे क्लब हीरापुर 25, धनसार में 8, पुलिस लाइन में 4, सरायढेला में 11, मनईटांड़ में दो, बाबूडीह में एक, भूली में 7

झरिया : फुसबंगला मोड़ में एक, परसाटांड़ 1, ऊपर कुल्ही 1,  गोपाली चक 1, जामाडोबा एक, पाथरडीह दो,  बरारी 1, अमलाबाद एक, झरिया बाजार एक, सिंदरी बस्ती एक, विष्णुगढ़ 1

गोविंदपुर में 3

विशेष अभियान में मिले 68

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को रैपिड किट जांच अभियान चला। शहर के पुलिस लाइन, हीरापुर, लिंडसे क्लब, सरायढेला, धनसार, चास नाला सहित अन्य जगहों पर कैंप लगाया गया। इस कैंप में 68 संक्रमित मरीज पाए गए। 

chat bot
आपका साथी