Dhanbad Corona News Update: DRDA में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 2 कर्मी सहित 43 नए पॉजिटिव मिले

Dhanbad Corona News Update जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को जिले में कुल 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:54 PM (IST)
Dhanbad Corona News Update: DRDA में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 2 कर्मी सहित 43 नए पॉजिटिव मिले
Dhanbad Corona News Update: DRDA में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 2 कर्मी सहित 43 नए पॉजिटिव मिले

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को कुल 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण अब सरकारी दफ्तरों में भी तेजी से फैलने लगा है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) में कोरोना वायरस से संक्रमित गुरुवार को दो और कर्मचारी मिले हैं। यहां अब कुल छह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वायरस से सदर अस्पताल का एक फार्मासिस्ट भी संक्रमित पाया गया है। वहीं, बारामुडी में एक साथ तीन संक्रमित मरीज पाए गए हैं। केवल धनबाद शहर में गुरुवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। देर शाम संक्रमित पाए गए लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी रही।

जिले में अब तक 41 लोगों ने तोड़ा दम : जिले में कोरोना वायरस से मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 41 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3659 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब तक 2899 लोगों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है। जिले में गुरुवार की देर रात तक 719 सक्रिय केस हैं।

कहां कहां मिले मरीज

धनबाद : डीआरडीए ऑफिस दो, बेकारबांध एक, बिशनपुर दो, गांधीनगर दो, सराय ढेला दो, बारामुडी तीन,  धनसार दो,  मनइटांड़ एक, सिटी सेंटर एक, सदर हॉस्पिटल एक, बैंक मोड़ एक, कार्मिक नगर एक, ऑफिसर्स कॉलोनी एक मरीज मिले। झरिया : डिगवा डीह,  मनोहर टांड़, कांड्रा में एक-एक मरीज मिले। गोविंदपुर बाजार में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मिला। निरसा : कुमार डूबी-2, डोमनपुर, मुग्मा, पंचेत बराकर और निरसा बाजार में एक-एक मरीज मिले अन्य: एक

डीआरडीओ ऑफिस में एक दर्जन की जांच : डीआरडीए कार्यालय में बुधवार को चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद गुरुवार को दो और पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को चार संक्रमित मिलने के बाद लगभग एक दर्जन कर्मचारियों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी। फिलहाल पूरे कार्यालय को सैनिटाइजर किया गया है। वायरस का संक्रमण अब तेजी से सरकारी कार्यालयों में भी फैल रहा है। इससे पहले डीसी कार्यालय के कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट संक्रमित : सदर अस्पताल के एक फार्मासिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद गुरुवार को लगभग एक दर्जन कर्मचारियों ने अपनी जांच करवाई है। बता दें कि इससे पहले सदर अस्पताल के डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। सदर अस्पताल फिलहाल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में काम कर रहा है।

पीएमसीएच के इमरजेंसी में हंगामा : पीएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज में देरी पर मरीजों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज की जांच कर अस्पताल में भर्ती किया। बताया जाता है कि पांडर पाला, पॉलिटेक्निक से कुछ लोग एक मरीज को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए थे, लेकिन वहां जांच को लेकर काफी देरी की जा रही थी। इसपर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे।

chat bot
आपका साथी