लोयाबाद में पुलिस की सक्रियता से लोहा चोरों में हड़कंप

धनबाद लोयाबाद में लोहा चोरों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 07:07 PM (IST)
लोयाबाद में पुलिस की सक्रियता से लोहा चोरों में हड़कंप
लोयाबाद में पुलिस की सक्रियता से लोहा चोरों में हड़कंप

धनबाद : लोयाबाद में लोहा चोरों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। दो सौ टन लोहा चोरी के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो युवक रिजवान अंसारी व वसीम को हिरासत में भी लिया था, हालांकि पुछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कई लोहा चोर भूमिगत हो गये हैं। वहीं पुलिस ने सेंद्रा कार्यालय और लोयाबाद कोलियारी के पिट पर रजिस्टर रख दिया है। सुरक्षा गार्ड को भी थाने के वाट्सएप से जोड़ दिया गया है। ताकि किसी तरह की हरकत होने पर तुरंत पुलिस को सूचना मिल जाए। क्षेत्र में रात्रि गस्ती में मौजूद पदाधिकारी अब उन रजिस्टर में साइन भी कर रहे हैं जिससे यह पता चल रहा है कि पुलिस की गश्ती गाड़ी इलाके में घुम रही है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद में बोकारो और करकेंद का लोहा सिडिकेट सक्रिय हुआ है जिसके बाद लोहा चोरी के मामले बढ़ गए हैं। लोहा चोरों का है आतंक : लोयाबाद इलाके में लोहा चोरों का आतंक मचा हुआ है। 22 दिसंबर को लोयाबाद तीन नंबर का सौ टन रोपवे काट कर गिरा दिया गया। उस वक्त पुलिस के पहुंचने से पहले लोहा चोर 16 टन लोहा लेकर फरार हो गये। 24 दिसंबर की रात कनकनी दो नंबर पिट के हालेज को आधा काट कर ले गये थे। उसका वजन दस टन के करीब था। लोयाबाद पांच एमबीआर पिट पर पांच जनवरी की रात हालेज को गिरा दिया गया था। लोहा चोर हालेज तो नहीं ले जा पाये मगर दो टन ले जाने में सफल रहे। छह जनवरी की रात लोयाबाद नौ व 10 नंबर की पिट का दोनो हालेज ले गये जिसका पूरा वजन करीब 100 टन था। वहीं सात जनवरी को लोयाबाद छह नंबर पिट का शेड गिरा दिया और पांच टन लोहा लेकर चले गये। इन्हीं सब घटनाओं के बाद पुलिस पूरी तरह रेस हो गयी है। इस मामले में एसएसपी संजीव कुमार बताते है कि चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जल्द सब सलाखों के पीछे होंगे।

chat bot
आपका साथी