जांच में नगर निगम की योजनाओं की खुली पोल, कहीं बंद तो कहीं धीमी गति

भौंरा में 14वें वित्त आयोग के तहत बन रही सड़क व नाली का कार्य बंद मिला। संवेदक अनुराग राय का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। संवेदक ने रोड कटिंग कर छोड़ दिया है।

By mritunjayEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 05:54 PM (IST)
जांच में नगर निगम की योजनाओं की खुली पोल, कहीं बंद तो कहीं धीमी गति
जांच में नगर निगम की योजनाओं की खुली पोल, कहीं बंद तो कहीं धीमी गति

धनबाद, जेएनएन। नगर निगम में 34 योजनाओं की जांच के लिए रविवार को पदाधिकारियों की पांच टीम उतरी। नगर आयुक्त चंदमोहन कश्यप के निर्देश पर गठित पांच सदस्यी टीम ने  अगल-अलग ग्रुप में बंटकर वार्ड 3, 9, 17, 21, 23 से 27, 31, 32 व 39 में विकास कार्य का निरीक्षण किया। 14वें वित्त आयोग के तहत बन रही सड़क व नाली, बाबूडीह विवाह भवन, तेलीपाड़ा विवाह भवन, श्याम बाजार सामुदायिक भवन, डोमगढ़ व लोयाबाद  गे्रवयार्ड, लिलोरी स्थान पार्क का स्थल निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान अधिकतर जगह कार्य चालू मिला पर कहीं कहीं कार्य बंद तो कहीं धीमा मिला।

भौंरा में 14वें वित्त आयोग के तहत बन रही सड़क व नाली का कार्य बंद मिला। संवेदक अनुराग राय का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। संवेदक ने रोड कटिंग कर छोड़ दिया है। इसी तरह कई और वार्डों में कार्य धीमा मिला। जांच टीम सोमवार को नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट में कार्य सही नहीं पाए जाने वाले संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

परामर्श एजेंसी स्थल पर रहे नदारदः विकास कार्यों की जांच के दौरान परामर्श एजेंसी के प्रतिनिधि स्थल पर नदारद मिले। दारा साह, मास एंड वाइड सहित अन्य एजेंसियां जांच में नहीं मिली। रिपोर्ट में इनकी शिकायत की जाएगी। 

जांच में ये अधिकारी थे शामिलः उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा,  कार्यपालक अभियंता ओम प्रकाश, सहायक अभियंता कामदेव दास व मनोज कुमार । 

इन बिंदुओं पर की गई जांच 

- क्या योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं। अगर नहीं तो कब से बंद है और क्या कारण है। 

- संवेदक के साथ कब एग्रीमेंट किया गया। कार्य समाप्ति की तिथि क्या थी। वर्तमान में कितना कार्य पूरा हुआ। 

- कार्य के दौरान कितने मजदूर उपलब्ध रहे। 

- कार्य गुणवत्ता के अनुरुप हो रहे हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी