बस के पहिए के नीचे आने से युवक की माैत

मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 25 से 30 के बीच होगी। युवक को कुचलनेवाली बस की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों की पहचान के लिए तफ्तीश कर रही है।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:21 PM (IST)
बस के पहिए के नीचे आने से युवक की माैत
बस के पहिए के नीचे आने से युवक की माैत
धनबाद, जेएनएन। धनबाद बस स्टैंड के निकास द्वार पर शनिवार दोपहर एक ह्रदयविदारक घटना घटी। दाैड़कर बस चढ़ने की कोशिश में युवक गिर पड़ा। इसके बाद पहिए के नीचे आ गया और माैके पर ही उसकी माैत हो गई। 
बस स्टैंड से दोपहर करीब डेढ़ बजे बस बरवाअड्डा की तरफ जाने के लिए निकली। सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन रोड पर बस अभी चढ़ ही थी कि घटना घट गई। एक युवक दाैड़कर बस पर चढ़ने की कोशिश की। उसका पैर फिसल गया और गिर पड़ा। गिरने के बाद वह बस के पहिए के नीचे आ गया। उसके सिर पर पहिया चढ़ गया जिससे माैके पर ही माैत हो गई। युुवक को कुचलने के बाद बस तेज गति से आगे बढ़ गई। युवक की माैत के बाद उसका शव करीब एक घटना तक बीच सड़क पर पड़ा रहा। तमाशबीन लोग मोबाइल से फोटो उतारते रहे। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। 
मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 25 से 30 के बीच होगी। युवक को कुचलनेवाली बस की भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों की पहचान के लिए तफ्तीश कर रही है। 
chat bot
आपका साथी