डीजे के शोर में नहीं सुन सके मौत की आहट

डीजे के शोर के कारण हाथियों के झुंड के आने की भनक लोगों को नहीं मिल पाई। लोग जब तक सावधान होते, तब तक हाथियों ने कहर बरपा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:21 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:50 AM (IST)
डीजे के शोर में नहीं सुन सके मौत की आहट
डीजे के शोर में नहीं सुन सके मौत की आहट

जासं, धनबाद: हाथियों के कहर का शिकार बने दोमुंडा के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मंजुडा मरांडी के पुत्र नेपाल मरांडी के विवाह समारोह के अवसर पर डीजे बज रहा था। डीजे के शोर के कारण हाथियों के झुंड के आने की भनक लोगों को नहीं मिल पाई। लोग जब तक सावधान होते, तब तक हाथियों ने कहर बरपा दिया था। खौफ के मारे गांव के लोग पूरी रात घरों से दूर छिपे रहे।

दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि व अधिकारी: घटना के बाद दोपहर को टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, हलधर महतो, टुंडी बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, टुंडी रेंजर शशिभूषण प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी केश्वर साहु आदि मौके पर पहुंचे। वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपये दिए गए। बीडीओ द्वारा 50-50 किलो चावल दिया गया। विधायक ने घटनास्थल पर सौर ऊर्जा लाइट एवं एक चबूतरा निर्माण का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी