महागोड़ा जंगल में मिला छह दिनों से गायब राजमिस्त्री का शव

पत्नी जीरवा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसके पति की हत्या की गयी है। हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:44 PM (IST)
महागोड़ा जंगल में मिला छह दिनों से गायब राजमिस्त्री का शव
महागोड़ा जंगल में मिला छह दिनों से गायब राजमिस्त्री का शव

संवाद सहयोगी, तोपचांची: छह दिन से गायबमदयडीह निवासी शंकर प्रसाद साव उर्फ साधु (38) का शव मंगलवार देर शाम नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलमी महरागोडा जंगल से बरामद हुआ। चेहरे व बदन में कई जगह गहरे घाव के जख्म दिखे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है। वह पेशे राजमिस्त्री था।

पत्नी जीरवा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसके पति की हत्या की गयी है। हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की।

जीरवा ने कहा कि 19 अप्रैल को शंकर अपने घर से बेलमी जाने की बात कह कर निकला था। नहीं लौटने पर उसके पिता जगदीश साव ने दूसरे दिन तोपचांची थाना में पुत्र की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी थी। ग्रामीण व परिजन लगातार उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम बेलमी गांव 2 किलोमीटर दूर महरागोड़ा जंगल के एक नाले के किनारे उसका शव मिला।

शरीर के कई स्थानों पर चोट थे तथा उसपर कीड़े-मकोड़े लग चुके थे। शव को देख प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या के काफी दिन हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। शंकर के परिवार में उसकी पांच बेटियां व पत्नी है। शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम

शव पहुचते ही गमगीन हुवा मदयडीह गांव: पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शकंर प्रसाद का शव गांव पहुचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। पत्नी, पिता, मां और पांचो बेटियां दहाड़ मार मार कर रोने लगी। उनको रोता देख मौजूद लोगों की आँखे भर आईं । -------------

पांच बेटियों के सिर से हटा पिता का साया

पिता की मौत से गमगीन बेटियां दहाड़ मार मार कर रो रही थीं। जब अर्थी घर से निकलने लगी तो बड़ी बेटी 13 वर्षीय राखी कुमारी अर्थी के पीछे दौड़ पड़ी। अर्थी को पकड़ कर रोने लगी। यह देख लोगों की आंखे भर आई। छोटी बेटी 11 वर्षीय कुंती कुमारी पिता के हत्यारे को सजा दिलाने की बात कर रही थी। 8 वर्षीय आरती कुमारी लगातार रो रही थी। 6 वर्षीय प्रीति कुमारी दादा को पकड़ कर रो रही थी। 3 वर्षीय अणु कुमारी इन सब बातों से अंजान अपनी मां की गोद मे कभी रो रही थी तो कभी लोगो को देख रही थी ।

-------------------

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

शिवपूजन बहेलिया, थानेदार

chat bot
आपका साथी