सलाहकार के समक्ष उठा डीसी लाइन हैंडओवर करने का मामला

धनबाद : राज्य सरकार के सलाहकार व पूर्व कोयला सचिव अनिल स्वरूप के समक्ष धनबाद की विभिन्न समस्याओं से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:15 PM (IST)
सलाहकार के समक्ष उठा डीसी लाइन हैंडओवर करने का मामला
सलाहकार के समक्ष उठा डीसी लाइन हैंडओवर करने का मामला

धनबाद : राज्य सरकार के सलाहकार व पूर्व कोयला सचिव अनिल स्वरूप के समक्ष धनबाद की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामले को बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रमुखता से उठाया। शुक्रवार को डीसी ऑफिस में जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को हैंडओवर करने में हो रही देरी पर विस्तार से चर्चा हुई। बीसीसीएल तकनीकी निदेशक (संचालन) देवल गांगुली ने बताया कि बैठक में अवैध कब्जा नहीं हटने के कारण परियोजना विस्तार व नया पैच खोलने में हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया काफी लोग अग्नि प्रभावित क्षेत्र में अवैध कब्जा कर रह रहे हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्वरूप ने विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि जो भी मामले हैं उसका तुरंत हल किया जाएगा। जिला प्रशासन को भी इस पर गंभीरता बरतने की जरूरत है। बैठक में डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी के अलावा बीसीसीएल निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा आदि मौजूद थे।

कोल ई ऑक्शन का उठा मामला : कोल इंडिया द्वारा कोयला ई ऑक्शन बंद किए जाने के मामले पर भी बैठक में चर्चा हुई। ई ऑक्शन बंद होने से इसका सीधा असर छोटे उद्योगों पर पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी