कोरे कागज पर दिखी सितारों की प्रतिभा

धनबाद दैनिक जागरण और जेनेएक्स इंटरनेशनल स्कूल ने शुक्रवार को तारे जमीं पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों से सैकड़ों बच्चे शामिल हुए और अपनी प्रतिभा को कागज पर उतारा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:15 AM (IST)
कोरे कागज पर दिखी सितारों की प्रतिभा
कोरे कागज पर दिखी सितारों की प्रतिभा

धनबाद : दैनिक जागरण और जेनेएक्स इंटरनेशनल स्कूल ने शुक्रवार को 'तारे जमीं पर' पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों से सैकड़ों बच्चे शामिल हुए और अपनी प्रतिभा को कागज पर उतारा। चार गु्रप में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर चित्राकन करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को आगे बढ़ने एवं लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए प्रत्येक बच्चे को प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। कहा कि दैनिक जागरण ने बच्चों को अपने मन की बात कागज पर उतारने का अच्छा मंच प्रदान किया है। बच्चों के आज की सोच भविष्य निर्धारण में सहायक सिद्ध होगी। इस तरह की प्रतियोगिता से लोगों में जागरूकता आएगी एवं उनमें कुछ करने की इच्छा जागेगी। बच्चों को अपनी अभिव्यक्ति को कागज पर उतारने का मौका मिल रहा है। अपने मन की बात को बच्चे बोल कर नहीं बल्कि मौन रहकर चित्र के जरिए कह रहे हैं। बच्चों की भावना पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी सहयोग करना चाहिए ताकि वे भविष्य में और बेहतर कर सकें। दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम प्रशसनीय हैं। मौके पर जेनेक्स के निदेशक निरंजन सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं अतिथि पवन महतो को दैनिक जागरण के मार्केटिंग मैनेजर संदीप कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान किया। नारायणी इंफ्रा डेवल‌र्प्स के निदेशक राजदीप राज को जेनेक्स स्कूल के मैनेजमेंट की प्रियंका पांडे ने पुष्पगुच्छ दिया। दैनिक जागरण के यूनिट हेड को जेनेक्स स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनोरंजन उर्फ छोटू सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

-----------------------

इन स्कूलों ने लिया हिस्सा

- द्वारिका मेमोरियल स्कूल, बिशुनपुर

- मोंटफोर्ट एकेडमी, राजगंज

- उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

-----------------------

ये अतिथि थे शामिल

तारे जमीं पर कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह में दैनिक जागरण के यूनिट हेड राजेश रंजन, जेनएक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक निरंजन सिंह और एडमिनिस्ट्रेटर मनोरंजन सिंह, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी के निदेशक मदन कुमार सिंह, नारायणी इंफ्राडेवलपर्स के निदेशक राजदीप राज, सिल्पराज एकेडमी के निदेशक राजीव अग्रवाल उपस्थित थे। सभी ने अपने हाथों से विजेता बच्चों को सम्मानित किया।

-------------------

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

प्रतियोगिता में जज की भूमिका में सिल्पराज एकेडमी के निदेशक व चित्रकार राजीव अग्रवाल थे।

--------------------------

ये बने सितारे

प्रथम ग्रुप - कक्षा नर्सरी से दो तक

- विषय - फ्लावर या बटरफ्लाई

- प्रथम -सिद्धार्थ, कक्षा -1, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

- द्वितीय-रूही सिंह, कक्षा -2, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

- तृतीय-शैलेष कुमार, कक्षा -1, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

सांत्वना पुरस्कार -

सान्वी चौरसिया, कक्षा -2, मौन्टफोर्ट एकेडमी

अनन्या कुमारी, कक्षा -2, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

सौरव मंडल, कक्षा -2, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

युवराज कुमार, कक्षा -2, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

नीरज बर्णवाल, कक्षा -2, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

----------------------

द्वितीय ग्रुप - कक्षा 3 और 4

विषय - माउंटेन विथ राइजिंग सन

- प्रथम - कोमल राज, कक्षा-4, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

- द्वितीय -कीर्ति अग्रवाल, कक्षा-3, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर

- तृतीय - अरमान रजा, कक्षा-4 मोंटफोर्ट एकेडमी

सांत्वना पुरस्कार -

कोमल कुमारी, कक्षा-4, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

चंदन कुमार, कक्षा-3

अजीत कुमार यादव, कक्षा-3, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

वेदांत कुमार, कक्षा-3

शानवी सेठ, कक्षा-3, मोंटफोर्ट एकेडमी

--------------------

तृतीय ग्रुप- कक्षा-5 से 7 तक

विषय - आवर स्कूल

प्रथम - अदिति झा, कक्षा-5, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

द्वितीय-सन्निधी प्रिया, कक्षा-5, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

तृतीय- रोहिणी महतो, कक्षा-5, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

सांत्वना पुरस्कार-

सन्नी कुमार, कक्षा-6, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

प्रेम कुमार, कक्षा-6, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

छोटी कुमारी, कक्षा-7, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

दीपांजल कुमार शर्मा, कक्षा-7, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

चंदना कुमारी, कक्षा-6, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

---------------------

तृतीय ग्रुप- कक्षा-8 से 10 तक

विषय - सेव वाटर

प्रथम - आयुषी कुमारी, कक्षा-8, मोंटफोर्ट एकेडमी

द्वितीय-खुशी, कक्षा-8, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

तृतीय- विवेक पंडित, कक्षा-10, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

सांत्वना पुरस्कार-

मुस्कान कुमारी, कक्षा-8, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

खुशी कुमारी, कक्षा-8, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी

रितिका कुमारी, कक्षा-8, मोंटफोर्ट एकेडमी

रोशन, कक्षा-8, उत्क्रमित मध्य-उच्च विद्यालय, कसियाटांड

---------------

बच्चों के बोल

दैनिक जागरण की ओर से कार्यक्रम प्रत्येक साल होता है। इसका सभी को इंतजार होता है। खुले मैदान में एक साथ बच्चे बैठ कर प्रतियोगिता में शामिल होते हैं।

- अर्पित पात्र

----------------

- मैदान में बैठने के बाद बच्चों को चित्राकन के लिए विषय बताया जाता है। इसमें बच्चे पहले गंभीर चिंतन करने के बाद अपनी सोच को कागज पर उतारते हैं।

- आयुषी कुमारी

----------------------

-चित्राकन में हमें खूब मजा आता है। स्कूल से बाहर एक साथ बैठक कर बच्चे चित्राकन कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से हमारी प्रतिभा में निखार आती है।

- सिद्धार्थ कुमार

----------------------

चित्र भले ही मौन होता है पर मौन रहकर भी कई सारी बातें कह जाता है। चित्र समाज को सुधार सकता है एवं नयी दिशा दे सकता है।

कोमल राज

--------------------

चित्र के जरिये दिया गया संदेश वास्तव में अनुकरणीय होते हैं। समाज की कई तरह की समस्या का इसमें समाधान निकल सकता है।

आदिति झा

----------------

एक अच्छा चित्रकार बन कर भी इंसान कामयाब बन सकता है। सभी प्रतिभागियों में अपनी खास प्रतिभा होती है। केवल उनकी पहचान करने की जरूरत होती है।

खुशी कुमारी

-----------------

तत्काल पेंटिग का विषय मिलना एवं इस पर चित्र अंकित करना तो और कठिन काम है। इससे बच्चों में नयी सोच जगती है।

कृति अग्रवाल

-------------------

दैनिक जागरण का इस तरह का प्रयास प्रशसनीय है। इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है।

विवेक पंडित

-------------------

इस तरह की प्रतियोगिता से मन में नई सोच जागेगी एवं प्रतियोगिता में अच्छा कर आगे बढ़ने की प्रेरणा उन्हें मिलेगी।

अरमान

---------------

chat bot
आपका साथी