इनाम का लालच देकर क्रेडिट कार्ड से खरीद ली दो मोबाइल

धनबाद : साइबर ठगों ने अब एटीएम और बैंक खातों के अलावा क्रेडिट कार्ड से ठगी करने का न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 09:33 PM (IST)
इनाम का लालच देकर क्रेडिट कार्ड से खरीद ली दो मोबाइल
इनाम का लालच देकर क्रेडिट कार्ड से खरीद ली दो मोबाइल

धनबाद : साइबर ठगों ने अब एटीएम और बैंक खातों के अलावा क्रेडिट कार्ड से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है। अब वे दूसरों के क्रेडिट कार्ड से महंगे सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को धनबाद थाना पहुंचा। थाना में इनाम का लालच देकर क्रेडिट कार्ड धारक के खाते से दो महंगे मोबाइल की खरीदारी कर ली गई। मामले को लेकर बांसजोड़ा निवासी शंकर तुरी ने धनबाद थाने में शिकायत की है। 22 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि बजाज फाइनेंस से बोल रहे हैं। कंपनी की तरफ से उन्हें 22990 रुपये का इनाम दिया जा रहा है। इनाम की राशि उनके क्रेडिट कार्ड में जमा कर दी जाएगी। इसके अलावा आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट भी 10999 रुपये बढ़ा दी जाएगी। फोन करनेवाले ने बताया कि संबंधित बात का मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसी ट्रिक पर फोन करनेवाले शंकर तुरी से ओटीपी पूछ ली। ओटीपी पूछकर उनके खाते से 22990 और 10999 रुपये के दो मोबाइल खरीद लिए गए। 14 मई को शंकर तुरी को फोन आया कि उनके खाते से खरीदे गए मोबाइल की किस्त जारी हो गई है। दो जून से उनके खाते से राशि काटी जाएगी। इस सूचना के बाद उन्होंने बैंक को बताया कि उन्होंने कोई मोबाइल की खरीदारी नहीं की है, लेकिन उनके खाते से दोनों मोबाइल की किस्त की राशि काट ली गई। तब शंकर तुरी ने धनबाद थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी