महिला की इज्जत से खेलनेवाले विधायक समर्थकों पर पुलिस मेहरबान

महिला ने बताया कि 14 जनवरी की शाम शौच के लिए बाहर जा रही थी तभी राहुल मिश्रा व राहुल महतो जबरन नदी की ओर ले जाने लगे। शोर मचाने पर धमकी देते हुए दोनों भाग खड़े हुए।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:39 PM (IST)
महिला की इज्जत से खेलनेवाले विधायक समर्थकों पर पुलिस मेहरबान
महिला की इज्जत से खेलनेवाले विधायक समर्थकों पर पुलिस मेहरबान

धनबाद, जेएनएन। निरसा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने वहीं के राहुल मिश्रा व राहुल महतो पर दुष्कर्म का प्रयास करने व मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दोनों आरोपित विधायक अरूप चटर्जी के समर्थक हैं। लिहाजा शिकायत के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।
महिला ने बताया कि 14 जनवरी की शाम शौच के लिए बाहर जा रही थी तभी राहुल मिश्रा व राहुल महतो जबरन नदी की ओर ले जाने लगे। शोर मचाने पर कुछ अन्य महिलाएं वहां आई तो धमकी देते हुए दोनों भाग खड़े हुए। इस पूरी घटना की सूचना निरसा थाना को दी गई। महिला के मुताबिक दोनों के विधायक अरूप चटर्जी के आदमी होने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुन: 15 जनवरी की शाम राहुल मिश्रा व राहुल महतो अपने चार दोस्तों के साथ घर में घुस आए और दुष्कर्म की कोशिश की। शोर मचाने पर उसका भाई घर में आ गया। इस पर दोनों युवकों ने रड से उस पर हमला कर दिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उसके भाई को भी रड से हाथ पर चोट लगी। पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 17 जनवरी को पूरे घटना की लिखित शिकायत ग्रामीण एसपी से की। हालांकि इस संबंध में किसी पर कार्रवाई की उसे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल महिला पीएमसीएच में भर्ती है।


घटना की जानकारी मिली है। पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
-अरूप चटर्जी, विधायक, निरसा

chat bot
आपका साथी