सीआरपीएफ के दो जवान व एक पुलिसकर्मी समेत धनबाद में मिले 74 कोरोना पॉजिटिव

धनबाद जिले में शनिवार को 74 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। विशेष जांच अभियान में ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 02:20 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 02:20 AM (IST)
सीआरपीएफ के दो जवान व एक पुलिसकर्मी समेत धनबाद में मिले 74 कोरोना पॉजिटिव
सीआरपीएफ के दो जवान व एक पुलिसकर्मी समेत धनबाद में मिले 74 कोरोना पॉजिटिव

धनबाद : जिले में शनिवार को 74 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। विशेष जांच अभियान में ही 46 मरीजों की पहचान की गई। बीसीसीएल कोयला नगर के 10, तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में दो और बोर्रागढ़ थाना का एक कर्मी संक्रमित मिला। सभी का इलाज शुरू कराया गया है। प्रशासन की ओर से रविवार को भी विशेष अभियान चलेगा। यहां मिले मरीज धनबाद के कलाली बगान में एक,

डीएस कॉलोनी में एक, बाबूडीह में एक, बीसीसीएल कोयलानगर में 10,

भेलाटांड़ में एक, पुटकी में एक, गांधीनगर में चार, कतरास रोड में दो,

कोलाकुसमा में एक, भूली में एक, सिजुआ में एक, धनसार में दो,

सिदरी में एक, झरिया में एक,

सुदामडीह में एक, डिगवाडीह में एक, रिवर साइड सुदामडीह में एक,

होरलाडीह नंबर तीन में एक, बोर्रागढ़ थाना में एक मरीज मिला। वहीं बलियापुर के मोको में एक, बाजार में चार, रोहड़ाबांध में एक, मोहनपुर में एक, बाघमारा के बमकनाली में एक, माटीगढ़ा में दो मरीज मिले हैं। वहीं भीमकनाली, मुराईडीह, मातरीबस्ती, कतरास तिलाटांड़, बरवाटांड़, तारटांड़, खदिया, बासा, रोहनाथपुर, एमएस टुंडी, पालमा में एक एक मरीज मिला है। शीतलपुर व गोमो में दो दो मरीज मिले हैं। जबकि लुतियाटांड़ में चार मरीज मिले हैं। सीआरपीएफ तोपचांची कैंप में दो में संक्रमण पाया गया।

chat bot
आपका साथी