JEE Main 2020: आइसोलेशन वार्ड में कोविड संक्रमित छात्र ने दी परीक्षा, धनबाद में कुल 902 छात्र थे पंजीकृत

JEE Main 2020 धनबाद के बरवाअड्डा केंद्र पर एक कोविड-19 संक्रमित छात्र भी परीक्षा में शामिल हुआ। थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान अधिक होने पर उसे आइसोलेशन लैब में बिठाया गया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:50 PM (IST)
JEE Main 2020: आइसोलेशन वार्ड में कोविड संक्रमित छात्र ने दी परीक्षा, धनबाद में कुल 902 छात्र थे पंजीकृत
JEE Main 2020: आइसोलेशन वार्ड में कोविड संक्रमित छात्र ने दी परीक्षा, धनबाद में कुल 902 छात्र थे पंजीकृत

धनबाद, जेएनएन। JEE Main 2020 जेईई मेंस की बीई-बीटेक के तीसरे दिन शुक्रवार का एग्जाम संपन्न हो गया। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा छात्र अनुपस्थित न रहे हों। शुक्रवार को भी 123 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार को 106, बुधवार को 117 और मंगलवार को 168 छात्र अनुपस्थित थे। वहीं, धनबाद के बरवाअड्डा केंद्र पर शुक्रवार को भूली के रहने वाले एक कोविड-19 संक्रमित छात्र भी परीक्षा में शामिल हुआ। थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान अधिक होने की जानकारी मिलने पर छात्र को सेंटर में अलग से बनाए गए आइसोलेशन लैब में बिठाया। यहां छात्र ने तीन घंटे तक परीक्षा दी। इस दौरान हर आधे घंटे पर लैब को सैनिटाइज किया जाता रहा। परीक्षा देकर निकलने के बाद छात्र कोविड अस्पताल में भेज दिया गया।

वहीं, कुसुम विहार स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले अधिकतर छात्रों ने कहा कि रसायन का पेपर आसान था। भौतिक और गणित का पेपर मॉडरेट था। गणित थोड़ा लेंदी भी लगा। यहां से परीक्षा देकर निकले कोयला नगर के रोहित चौरसिया, गोविंदपुर की आभा, पुलिस लाइन की रूहानी और डिंपल ने बताया कि रसायन आसान तो भौतिक में मध्यम स्तर के प्रश्न पूछे गए। न तो बहुत कठिन थे और न ही बहुत मुश्किल। गणित थोड़ा लंबा खिंच गया। कुछ प्रश्नों में समय ज्यादा लगा। तीनों ही सेक्शन में एनसीईआरटी से प्रश्न पूछे गए। रसायन में एनसीईआरटी के प्रश्नों की संख्या गणित और भौतिक की तुलना में अधिक थे।

दोनों परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 मानकों के बीच परीक्षा हुई। दोनाें केंद्रों को मिलाकर छात्रों की उपस्थित 86.3 फीसदी रही। दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 902 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 779 उपस्थित और 123 अनुपस्थित रहे। बरवाअड्डा सेंटर पर दोनों पालियों में 722 और कुसुम विहार सेंटर पर 180 छात्र पंजीकृत थे। बरवाअड्डा में प्रथम पाली में 361 छात्रों में 318 और द्वितीय पाली में 361 में 305 छात्र उपस्थित हुए। यहां कुल 722 छात्रों में 623 उपस्थित एवं 99 अनुपस्थित रहे। इसी तरह कुसुम विहार में प्रथम पाली में 91 में से 82 और द्वितीय पाली में 89 में से 74 छात्र उपस्थित हुए। यहां कुल 180 छात्रों में 156 उपस्थित एवं 24 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी