Edmodo App से चलेंगी बीबीएमकेयू की कक्षाएं, PK रॉय में शिक्षकों ने शुरू किया वीडियो बनाना Dhanbad News

BBMKU ने घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय अब एडमोडो एप (Edmodo App) के माध्यम से भी छात्रों का कोर्स पूरा कराएगा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 07:52 PM (IST)
Edmodo App से चलेंगी बीबीएमकेयू की कक्षाएं, PK रॉय में शिक्षकों ने शुरू किया वीडियो बनाना Dhanbad News
Edmodo App से चलेंगी बीबीएमकेयू की कक्षाएं, PK रॉय में शिक्षकों ने शुरू किया वीडियो बनाना Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके कारण छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। वहीं, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने अब एडमोडो एप (Edmodo App) के माध्यम से छात्रों का कोर्स पूरा कराने का फैसला लिया है। छात्र यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

बीबीएमकेयू प्रबंधन ने कॉलेजों बंद होने के बाद शुक्रवार को हुई सीनेट की बैठक में यू ट्यूब के माध्यम से कक्षाएं संचालित करने की बात कही थी। वहीं, अब यू ट्यूब के साथ एडमोडो एप के माध्यम से भी बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। यूजी के क्लास को ऑनलाइन करने के लिए शनिवार को पीके रॉय कॉलेज में प्राचार्य बीके सिन्हा की देखरेख में शिक्षकों ने अपना वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। यह काम 25 मार्च तक पूरा करना है।

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के यूजी के छात्र-छात्राएं के लिए 25 मार्च से ही ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे। वहीं, पीजी के लिए सभी विभागों के एचओडी को अपना वीडियो तैयार कर उसे ऑनलाइन जारी करने की बात की गई है।

chat bot
आपका साथी