फिर बढ़ा खतरा, 53 नए संक्रमित मिले

धनबाद जिले में फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को 53 नए मरीज मिले। धनबाद थाना का एक जवान भी संक्रमित पाया गया। वहीं पीएमसीएच के कोविड सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:35 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:35 AM (IST)
फिर बढ़ा खतरा, 53 नए संक्रमित मिले
फिर बढ़ा खतरा, 53 नए संक्रमित मिले

धनबाद : जिले में फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। बुधवार को 53 नए मरीज मिले। धनबाद थाना का एक जवान भी संक्रमित पाया गया। वहीं पीएमसीएच के कोविड सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई। जिला प्रशासन के विशेष अभियान में 18 तो दो अस्पतालों की जांच में 35 नए मरीज मिले। शहरी इलाकों में 26 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हाउसिग कॉलोनी में एक साथ फिर तीन मरीज मिले हैं। देर रात तक संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी थी। यहां मिले मरीज

धनबाद : मल्लाह चौक रेंगुनी में एक, भूली में दो, मुनीडीह में एक, धनबाद थाना में एक, जेसी मल्लिक रोड में एक, पीएमसीएच में एक, कुसुम विहार में दो, बैंक मोड़ में एक, धनबाद थाना में एक, हाउसिग कालोनी में तीन, बिशुनपुर में चार, करकेंद में एक, आइएसएम में एक, शिवम कालोनी में एक, दामोदरपुर में एक, सरायढेला में दो और धैया में तीन झरिया : भौंरा में एक, मोहन बाजार पाथरडीह में एक, एमओसीपी झरिया में दो

बाघमारा : निचितपुर और गोविदडीह में एक-एक

गोविदपुर : गोविदपुर पूर्व एक

निरसा : ज्योति विला अपार्टमेंट में एक, एमपीएल में एक

अन्य : 16 धनबाद में अब तक 5901 संक्रमित

जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5901 हो गई है। राहत की बात है कि अब तक कुल 5487 लोगों ने कोरोना को हराने में कामयाबी है। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 335 के करीब है। वहीं 79 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी