दलपुड़ी की जगह बना दी रोटी, पति ने दी मायके भेजने की धमकी; लॉकडाउन में थाने पहुंच रहे अजीबोगरीब मामले Dhanbad News

लॉकडाउन के दाैरान लोग घरों में ही है। इनमें काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें होटल-रेस्तरां रेस्तरां का भोजन पसंद है। जब घर में वैसा खाना नहीं मिलता तो वे पत्नी से झगड़ रहे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 03:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 12:29 PM (IST)
दलपुड़ी की जगह बना दी रोटी, पति ने दी मायके भेजने की धमकी; लॉकडाउन में थाने पहुंच रहे अजीबोगरीब मामले Dhanbad News
दलपुड़ी की जगह बना दी रोटी, पति ने दी मायके भेजने की धमकी; लॉकडाउन में थाने पहुंच रहे अजीबोगरीब मामले Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन में घर में मौजूद पति ने पत्‍‌नी से दाल पुड़ी बनाने की फरमाइस कर दी। लेकिन, काम में फंसी पत्‍‌नी फरमाइस पूरी नहीं कर सकी। उसने पति के सामने रोटी बनाकर रख दी। खाने में दाल पुड़ी की जगह रोटी देखकर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने पत्‍‌नी को जमकर फटकार लगाई। यहां तक कह दिया कि लॉकडाउन नहीं होता तो तुम्हें मायके भेज देता। इससे नाराज पत्‍‌नी ने धनबाद के महिला थाने में शिकायत कर दी।

पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर विवाद को खत्म कराया। लॉकडाउन में घरेलू विवाद के ऐसे मामले लगातार धनबाद के महिला थाने में पहुंच रहे हैं। पुलिसकर्मी भी विवाद के कारणों को जानकार हैरान-परेशान हो रहे हैं। थाने के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन के पिछले 25 दिनों में इससे मिलते-जुलते पांच मामले महिला थाना में पहुंचे। हालांकि सभी मामले में पुलिस पीड़ित दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेज दिया है। महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया ने बताया कि पति-पत्नी के बीच के इस तरह के पांच मामले धैया, भूली, भिस्तीपाड़ा और बरवाअड्डा से आए थे। किसी मामले में पत्नी का आरोप था कि सब्जी पसंद की नहीं बनाने पर पति ने पिटाई कर दी तो किसी में महिला ने सास पर आरोप लगा दिया कि वह लॉकडाउन में वक्त-बेवक्त चाय बनाने के लिए दबाव बनाती है। एक बार देरी हो गई तो घर से निकाल देने की धमकी दी जा रही है। 14 अप्रैल को ही दो मामले खाना बनाने के विवाद में महिला थाना पहुंचा। इसके बाद फिर तीन मामले आए। जिसमें दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर भेजा गया।

कोरोना से संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में अधिकतर लोग घरों में ही है। इनमें काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें होटल-रेस्तरां रेस्तरां का भोजन पसंद है। जब घर में वैसा खाना नहीं मिलता तो वे पत्नी से झगड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी