Corona effect :झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री से की धनबाद को चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों से केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन को मानने की अपील झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने की है। मामले को लेकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:15 AM (IST)
Corona effect :झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री से की धनबाद को चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात करते झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश सहाय

धनबाद, जेएनएन : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों से केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन को मानने की अपील झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने की है। मामले को लेकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की और धनबाद की स्थिति से अवगत कराया। मामले को लेकर सहाय ने मुख्यमंत्री से धनबाद को चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की।

इस भेंट मुलाकात के संबंध में अमितेश सहाय ने बताया कि ठंड के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने का अंदेशा स्वास्थ्य संस्थाओं ने जताया है। ऐसे में जरुरी है कि चिकित्सीय व्यवस्था और मजबूत हो। मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कमियों को दूर करने एवं लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री सोरेन ने यह भी कहा कि पार्टी की हर इकाई कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने को लेकर प्रयास करे। प्रत्येक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।

धनबाद के कोयला उद्योग की स्थिति ठीक नहीं : प्रदेश अध्यक्ष सहाय ने धनबाद के कोयला उद्योगों की खराब स्थिति से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बताया कि कोल इंडिया की गलत नितियों के कारण उद्योगों को कोयला मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। इस कारण यहां के उद्योग बुरी स्थिति के दौर से गुजर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान हुई बंदी के कारण अब तक ये उबर नहीं पाए हैं। ऐसे वक्त में कोल इंडिया को चाहिए था कि वह इन उद्योगों के लिए अपनी नितियों में बदलाव करे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।

आठ लेन सड़क पर दी बधाई : धनबाद में बनने वाली आठ लेन सड़क को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर से की गई कार्रवाई पर सहाय ने उन्हें बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार के स्तर से धनबाद की जनता की मांग पर पहल करना उचित कदम है। 

chat bot
आपका साथी