पैकेट बंद मांस लेकर जा रहा कंटेनर निरसा में पलटा

संस निरसा प्लास्टिक पैकेट में बंद पशु का मांस लेकर धनबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:00 PM (IST)
पैकेट बंद मांस लेकर जा रहा कंटेनर निरसा में पलटा
पैकेट बंद मांस लेकर जा रहा कंटेनर निरसा में पलटा

संस, निरसा : प्लास्टिक पैकेट में बंद पशु का मांस लेकर धनबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा एसी कंटेनर (एचआर55 टी -4217) निरसा के हाथबाड़ी के समीप शनिवार को अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। कंटेनर के पलटने से अंदर पैकेजिग कर रखा हुआ पशु मांस का पैकेट बाहर गिर गया। इसके बाद लोगों को पता चला कि कंटेनर में पशु मांस पैकेजिग कर ले दूसरी जगह ले जाई जा रही थी । घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस के गश्ती दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में बाहर गिरे मांस के पैकेट को अंदर डलवा कर कंटेनर को खड़ा करवाया और फिर उसे जब्त कर निरसा थाना ले जाया गया। कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक व खलासी भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि कंटेनर कहां से कहां जा रहा था। उसमें लोड पैकेट बंद मांस का मालिक कौन है। हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह धनबाद से आसनसोल की ओर जा रहा एसी कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। कंटेनर का पिछला दरवाजा खुल कर कुछ पैकेट जैसा गिरा हुआ था। पैकेट गिरा देखकर देखकर लोगों में उत्सुकता जगी। नजदीक जाकर देखा तो पाया कि पैकेट के अंदर प्लास्टिक मेंपशु मांस पैक किया गया है। प्लास्टिक के बाहर कागज के कार्टून में उसे पैकेजिग की गई है। प्लास्टिक बंद पैकेट के ऊपर सुलिटा का लोगो लगा हुआ है। स्थानीय लोगों को संदेह है कि यह मांस विदेश भेजने के लिए जा रहा होगा। थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी