Jharkhand Congress Politics: इरफान का फिर छलका दर्द, बोले-मंत्री नहीं बना तो कोई बात नहीं

Jharkhand Congress Politics बैंक अधिकारी कर्ज माफी के मामले में अड़ंगा लगाना चाहते हैं लेकिन चिंता ना करें। सभी का कर्जा माफ होगा। अभी 50 हजार रूपये तक कृषि ऋण माफ हुआ है। बाद में इसे एक लाख रुपये किया जाएगा। किसी भी उपभोक्ता की बिजली नही कटेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 05:35 AM (IST)
Jharkhand Congress Politics: इरफान का फिर छलका दर्द, बोले-मंत्री नहीं बना तो कोई बात नहीं
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ( फोटो जागरण)।

जामताड़ा, जेएनएन।Jharkhand Congress Politics झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी के सीने में पिछले एक साल से ज्यादा समय से दर्द है। दर्द इस बात की है कि पढ़ा-लिखा और एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद हेमंत सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। उनसे कम योग्य लोगों को कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में मंत्री बना दिया गया। इस दर्द को इरफान अंसारी छिपाते नहीं हैं। समय-समय पर उनका दर्द सामने आ जाता है। एक बार फिर उनका दर्द छलका है। 

बिना मंत्री बने ही करा सकता हूं काम

अंसारी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में थे। जामताड़ा के नारायणपुर के बुटबेरिया में डॉक्टर इरफान अंसारी ने फीता काटकर सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया। जहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री नहीं बना तो क्या हुआ कोई भी काम जनता का नहीं रूकेगा। द्रुतगति से विकास का काम होता रहेगा। योग्य लाभुकों पेंशन और आवासीय सुविधा तो मिलकर रहेगी। 

बिजली काटने का विरोध किया

राज्य सरकार ने किसान कर्जा माफ किया है। कृषि ऋण को बैंक वाले एनपीए कर दिया है। बैंक अधिकारी कर्ज माफी के मामले में अड़ंगा लगाना चाहते हैं लेकिन चिंता ना करें। सभी का कर्जा माफ होगा। अभी 50 हजार रूपये तक कृषि ऋण माफ हुआ है। बाद में इसे एक लाख रुपये किया जाएगा। किसी भी उपभोक्ता की बिजली नही कटेगी। विभाग के लोग जब बिजली काटने आए तो इसका विरोध करें और इसकी सूचना मुझे दें।

chat bot
आपका साथी