एनएच-टू का नामकरण अटल राजमार्ग करे सरकार

गोविंदपुर : नागरिक समिति ने शुक्रवार को लाल बाजार चौक पर सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 09:18 PM (IST)
एनएच-टू का नामकरण अटल राजमार्ग करे सरकार
एनएच-टू का नामकरण अटल राजमार्ग करे सरकार

गोविंदपुर : नागरिक समिति ने शुक्रवार को लाल बाजार चौक पर सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि गोविंदपुर से उनका लगाव था। पूर्व मंत्री सत्यनारायण दुदानी के आवास पर वे धनबाद आने पर ठहरते थे। एनएच दो का नामकरण अटल राजमार्ग करने का प्रस्ताव हेमंत यादव ने दिया। अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रो. डीएस चौधरी ने की। संचालन जयप्रकाश मिश्रा ने किया। मौके पर समिति अध्यक्ष शरत दुदानी, प्रो. शकर सिंह चौधरी, आरपी सरिया, एसके जैन, नवल किशोर सिंह चौधरी, आरपी सरिया, एसके जैन, एनकेपी सिंह, बलराम साव, मोबिन अंसारी, अनंत वर्मन, केडीएन आजाद, सुरेश सरिया, शैलेश दुदानी, बलराम अग्रवाल, डॉ. आरके शर्मा, विक्रात उपाध्याय, अशोक गिरि, दिलीप दीपक, आशीष दुदानी, राजा जायसवाल, संजय साव, दिनेश राय, सुरेश वर्मा, राजेश सिन्हा, मोईन अंसारी, जहीर अंसारी, एजाज अहमद, शंभु साव, सुरेश चौधरी, रुपेश साव, खगेन चौधरी, रामचंद्र तुरी, राजेश शर्मा, एनपी सिंह, पीएन सिंह, दिलीप साव आदि थे।

वही आरएसमोर कॉलेज में एबीवीपी ने शोक सभा की। प्रो. डीके वर्मा, डॉ. पी महतो, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. रत्‍‌ना कुमार, अमित प्रसाद, शकर रविदास, रतन टोप्पो, मिहिर मंडल, मदन मोहन सिंह, गोविंद राय, गौतम रवानी, प्रेम गोस्वामी, बादल कुमार, कौशल सिंह आदि थे। प्रखंड पारा शिक्षक संघ के मिलन दत्ता, गुड्डू सिंह, देवीलाल किस्कू, सुनील मिर्धा, सुभाष चटर्जी, मनीष भगत, शकर राणा आदि थे।

chat bot
आपका साथी