निरसा में छापेमारी करने गई पुलिस पर कोयला चोरों ने किया पथराव

निरसा निरसा क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल बढ़ गया है। उनपर पुलिस का खौफ खत्म हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 07:20 PM (IST)
निरसा में छापेमारी करने गई पुलिस पर कोयला चोरों ने किया पथराव
निरसा में छापेमारी करने गई पुलिस पर कोयला चोरों ने किया पथराव

निरसा : निरसा क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल बढ़ गया है। उनपर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। शुक्रवार की सुबह ईसीएल मुगमा एरिया की राजा कोलियरी में कोयला चोरों व ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई थी और अब रात में महामाया फ्यूल्स में छापेमारी करने गई पुलिस टीम कोयला चोरों ने पथराव किया।

एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महामाया फ्यूल भट्ठे में चोरी का कोयला साइकिल व मोटरसाइकिल के से खपाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम भट्ठे के पास गेट का ताला खुलवाने का प्रयास किया। इसपर भट्ठा के अंदर से कोयला चोरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर से कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है। पुलिस भट्ठा का गेट बलपूर्वक खोल कर अंदर प्रवेश किया। तब तक पथराव करने वाले कोयला चोर भट्ठा की चारदीवारी फांदकर भाग गए। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे भट्ठा मालिक रमेश गोप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भट्ठा से 117 टन कोयला जब्त कर रात में ही में ईसीएल प्रबंधन को सौंप दिया। वहीं जब्त एक दर्जन साइकिल व एक मोटरसाइकिल को निरसा थाना ले आई है। इस संबंध में निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डेढ़ महीना के अंदर महामाया फ्यूल्स में पुलिस की यह दूसरी छापेमारी है। 27 जुलाई को तत्कालीन एसएसपी वी वरियार के निर्देश पर स्पेशल टीम ने महामाया समेत तीन भट्ठों में छापेमारी की थी। महामाया फ्यूल से करीब 22 टन कोयला जब्त किया गया था ।

chat bot
आपका साथी