सालानपुर खदान को बीसीसीएल ने बंद किया, पीछे से हो रही तस्करी

कतरास रामकनाली ओपी के पास कोयला तस्करी जारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 12:33 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 12:33 PM (IST)
सालानपुर खदान को बीसीसीएल ने बंद किया, पीछे से हो रही तस्करी
सालानपुर खदान को बीसीसीएल ने बंद किया, पीछे से हो रही तस्करी

सालानपुर खदान को बीसीसीएल ने बंद किया, पीछे से हो रही तस्करी

कतरास : रामकनाली ओपी अंर्तगत सालानपुर कोलयरी के तीन और पांच नंबर भूमिगत खदान को बीसीसीएल प्रबंधन ने बंद किया, लेकिन उसके पीछे कुछ ही फासले

पर अवैध मुहाना खोलकर लोग अवैध खनन कर रहे है। इस कार्य मे महिला और पुरुष दोनों देखे जा रहे हैं। पुरुष खदान के अंदर प्रवेश कर कोयला काटते है, जबकि महिलाएं और बच्चे कोयला बटोर कर बोरे में भरते हैं। युवा टोटो, बाइक और अन्य वाहनों में कोयला को लादकर ले जाते हैं। वहां अलग-अलग जगहों पर कई मुहाने हैं। इस ओर ना तो प्रबंधन और ना ही सीआइएसएफ का ध्यान है। स्थानीय पुलिस को तो जैसे अवैध खनन से कोई मतलब ही नहीं है। जान जोखिम में डालकर लोग खदानों में घुसकर कोयला काटते देखे जा रहे हैं। मालूम हो कि सालानपुर के दोनों भूमिगत खदान को सरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रबंधन ने बंद कर दिया है। श्रमिक संगठनों के द्वारा इसको चालू कराने के लिए पिछले कई माह से आंदोलन किये जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नही आया है। जिसका लाभ अवैध कोयले के कारोबारी उठा रहे हैं। इलाके में कई बार अवैध खनन के कारण हादसे के कारण लोगों की जान चली गई है, लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन को रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस के स्तर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण कोयला तस्करों का मन बढ़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी