आकाशकिनारी कोलियरी में कई दिनों से खड़ा है डेढ दर्जन ट्रक

कतरास : गो¨वदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी कोलियरी में डीओधारकों को निर्धारित किस्म का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 11:11 PM (IST)
आकाशकिनारी कोलियरी में कई दिनों से खड़ा है डेढ दर्जन ट्रक
आकाशकिनारी कोलियरी में कई दिनों से खड़ा है डेढ दर्जन ट्रक

कतरास : गो¨वदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी कोलियरी में डीओधारकों को निर्धारित किस्म का कोयला नहीं उपलब्ध होने के चलते प्रबंधन द्वारा घोषित कोयले के स्टॉक पर सवाल खड़ा हो गया है। गुणवत्तायुक्त कोयला लोड करने के लिए डीओधारकों को कोलियरी में कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। वैसे तो स्थिति यह है कि कोलियरी के अंदर तीन-चार दिन रहने के बाद भी कोयला लोड नहीं होने के चलते कई ट्रक खाली आउट हो रहे हैं। शुक्रवार को कोलियरी के डं¨पग यार्ड में खड़े 14 खाली ट्रक दिखे। दो ट्रकों में कोयला लोड हो रहा था। इनमें से 31 अगस्त को चार, एक सितंबर को तीन, दो सितंबर को तीन, तीन सितंबर को दो, चार सितंबर को दो, पांच सितंबर को दो ट्रक आए थे। कर्मियों की माने तो शुक्रवार को दो खाली ट्रक आउट हो गए। सात सितंबर को छह ट्रक खाली आउट हो गए। डीओ धारक व ट्रक चालक दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ा। भूमिगत खदान के टिपलर के पास जमा निम्न श्रेणी के कोयले से छांट कर एक ट्रक में कोयला लोड करते देखा गया। डं¨पग यार्ड में फेस से हॉलपैक कोयला लाकर ट्रक के पास गिराया। इसके बाद उसके ट्रक में लोड होने की आस जगी। मालूम हो कि रविवार को ओसीपी के डीओ पर भूमिगत खदान के टिपलर पर खड़े ट्रक को देख बवाल मचा था। प्रबंधन व सीआइएसएफ अधिकारी के आने के बाद ट्रक वहां से हटा दिया। एक डीओ धारक ने बताया कि कोलियरी के डं¨पग यार्ड में कई जगह जमा कोयले की गुणवत्ता काफी खराब है। उसमें पत्थर का अंश अधिक है। उसी को पावर प्लांटो में भेजा जा रहा है। कोलियरी में कोयले के ढेर व उसमें छोटे बड़े पत्थर को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमपीएल को 2500 रुपये टन कोयला दिया जाता है, जबकि हमलोग 5500 रुपये टन कीमत देकर डीओ भर रहे हैं। कोलियरी के पीओ से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन स्वीच आफ मिला।

===

तीन-चार दिनों में स्थिति ठीक हो जाएगी। डीओधारक फ्रेश उत्पादित कोयला चाहते हैं। कोलियरी में पर्याप्त मात्रा में कोयले का स्टाक है।

केसी मिश्र, महाप्रबंधक

chat bot
आपका साथी