झरिया की आग को नजदीक से देखेंगे कोयला मंत्री

- लोदना अग्नि प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा, देखेंगे यहां कैसे रहते हैं लोग - तैयारी को लेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 04:36 AM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 04:36 AM (IST)
झरिया की आग को नजदीक से देखेंगे कोयला मंत्री
झरिया की आग को नजदीक से देखेंगे कोयला मंत्री

- लोदना अग्नि प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा, देखेंगे यहां कैसे रहते हैं लोग

- तैयारी को लेकर संयुक्त सचिव ने की बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक जागरण संवाददाता, धनबाद : कोयला मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को धनबाद दौरे पर आ रहे हैं। उनका दौरा पूरी तरह से बीसीसीएल क्षेत्रों पर ही केंद्रित है। भारत में कोकिंग कोल उत्पादन करने वाली एकमात्र कंपनी बीसीसीएल वर्तमान में कई समस्याएं झेल रही है। मुनाफे में रहने वाली कंपनी की स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है, जो मंत्रालय तक की चिंता का विषय बना हुआ है। इधर, कोयला मंत्री के आगमन को लेकर कोल मंत्रालय के संयुक्त सचिव भगवान प्रसाद पति ने निदेशकों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

बता दें कि झरिया की आग को लेकर भी आवाज उठ रही थी। पुनर्वास में हो रही देरी भी चिंतनीय है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोयला मंत्री ने इस बार झरिया क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम तय किया है। इसमें बीसीसीएल की बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण भी हो जाएगा, साथ ही अग्नि प्रभावित क्षेत्रों को भी नजदीक से देख सकें। कोयला मंत्री लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा व साउथ तिसरा क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां भूमिगत आग के बीच कोयला खनन हो रहा है। आग के किनारे ही लोगों को बसेरा बन हुआ है। कैसे लोग जीवन जी रहें कोयला मंत्री यह भी दौरे के क्रम में देखेंगे। डीसी लाइन के विकल्प पर हो सकती है बात : कोयला मंत्री के धनबाद आगमन से यहां के लोगों को बड़ी आशा है। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन 15 जून 2018 से भूमिगत आग के कारण बंद है। रेल लाइन चालू करने को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। रेल लाइन बंद होने के कारण कई ट्रेन बंद हो गई है। हालांकि डीसी लाइन अब बीसीसीएल को दे दिया गया है, पर यहां कोयला मंत्री विकल्प पर बात कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी