कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन चुनाव परिणाम: बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष चुने गए अरुण सिंह, निर्झर को महासचिव का ताज

कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल अपेक्स बाडी चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में शुक्रवार को चुनाव हुआ। इसके बाद मतगणना हुई। अरुण सिंह अध्यक्ष और निर्झर चक्रवर्ती महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 11:40 PM (IST)
कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन चुनाव परिणाम: बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष चुने गए अरुण सिंह, निर्झर को महासचिव का ताज
कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल अपेक्स बाडी के निर्वाचित पदाधिकारी ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल अपेक्स बाडी का चुनाव संपन्न हो गया है। अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत आठ पदों के लिए शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में चुनाव हुआ। कुल 18 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। रात 10 बजे के बाद परिणाम आया। अरुण सिंह अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। महासचिव की बाजी निर्झर चक्रवर्ती के हाथ लगी। सतीश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। कोयला नगर सामुदायिक भवन में मतगणना के बाद विजय प्रत्याशी के नामों की घोषणा मुख्य चुनाव पदाधिकारी बीबी राय व चुनाव पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने की।

8 पदों के लिए हुआ चुनाव

कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल मुख्यालय शाखा के आठ पदों के लिए 18 प्रत्याशी उम्मीदवार के रूप में खड़े थे। मतदान से लेकर मतगणा समाप्त होने तक काफी गहमागहमी रही। बीसीसीएल में करीब 1432 अधिकारी एसोसिएशन के सदस्य हैं। युवा अधिकारियों की संख्या करीब 750 है। जिन्होंने हार जीत में निर्णायक भूमिका अदा की।

बीसीसीएल मुख्यालय शाखा के नव निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष-अरुण सिंह उपाध्यक्ष-अरविंद कुमार झा, प्रमोद कुमार महासचिव-निरक्षर चक्रवर्ती संयुक्त सचिव-धमेंद्र तिवारी, सतीश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष-आलोक डोकानिया संयुक्त कोषाध्यक्ष-एसएस जायसवाल

chat bot
आपका साथी