Coal India ने सीपीआरएमएस नियमों में किया संशोधन, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेगा लाभ

कोल इंडिया प्रबंधन ने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम के प्रावधानों में संशोधन कर दिया है। 31 मार्च को जारी कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। अब सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रति वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करना होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:45 AM (IST)
Coal India ने सीपीआरएमएस नियमों में किया संशोधन, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलेगा लाभ
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों को अब सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कोल इंडिया प्रबंधन ने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम के प्रावधानों में संशोधन कर दिया है। 31 मार्च को जारी कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। इस प्रावधान के तहत अब सेवानिवृत्त अधिकारी व उनके आश्रित को सीपीआरएमएस का लाभ लेने के लिए प्रति वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करना होगा। अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की इजाजत दे दी गई है। यह प्रमाण पत्र सेवानिवृत्त अधिकारी के खाता वाले बैंक के शाखा प्रबंधक, केंद्र या राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारी, निबंधित चिकित्सक, कंपनी के अधिकारी जहां स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो जारी कर सकते हैं।

सेवानिवृत्त अधिकारी, उनके आश्रित किसी भी नागरिक सुविधा केंद्र अथवा सरकारी कार्यालय के मार्फत इसे जमा कर सकते हैं। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने बताया कि पहले अधिकारियों को प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी स्वयं जाकर जमा करनी पड़ती थी। प्रबंधन का डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय स्वागतयोग्य कदम है। अधिकारी व उनके आश्रित परेशानी से बचेंगे।

chat bot
आपका साथी