800 तकनीकी कर्मियों को चार्ज अलाउंस एरिया नहीं मिलने से आक्रोश

धनबाद कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में तकनीकी कर्मियों को चार्ज अलांउस एरिया राशि का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन बीसीसीएल में प्रबंधन भुगतान करने में लगातार टालमटोल कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 03:17 AM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:19 AM (IST)
800 तकनीकी कर्मियों को चार्ज अलाउंस एरिया नहीं मिलने से आक्रोश
800 तकनीकी कर्मियों को चार्ज अलाउंस एरिया नहीं मिलने से आक्रोश

धनबाद : कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में तकनीकी कर्मियों को चार्ज अलांउस एरिया राशि का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन बीसीसीएल में प्रबंधन भुगतान करने में लगातार टालमटोल कर रही है। उक्त बातें इनमोसा संगठन के केंद्रीय अवर महासचिव कुश कुमार सिंह ने सोमवार को धनबाद में कही। इस मौके पर इनमोसा के केंद्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसमें करीब 800 कर्मियों का बकाया चार्ज अलाउंस भुगतान, डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी नहीं होने कारण कर्मियों को समय पर प्रमोशन नहीं मिलना आदि मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा के बाद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि वेतन समझौता दस लागू हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं। लेकिन चार्ज अलाउंस के एरियर का भुगतान अभी तक नही किया है। प्रबंधन की नकारात्मक रवैये से इनमोसा के सभी सदस्यों में काफी आक्रोश और निराशा है। सिंह ने कई बार निदेशक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया उसके बाद भी एरियर का भुगतान नही किया जा रहा। बैठक में यह भी सहमति बनी की अगर जल्द से जल्द चार्ज अलाउंस के एरियर का भुगतान नही किया गया तो कभी भी आदोलन किया जा सकता है। जिसमें कोयला भवन का घेराव, प्रदर्शन आदि होगा। साथ ही साथ अगर रविवारीय में कटौती की गई तो उसके लिए भी चरणबद्ध आदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। डीसीकेएस के पूर्व अध्यक्ष ओम सिंह ने कहा कि प्रबंधन को मजदूर हित में सोचना चाहिए। तीन माह में कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है। ऐसे समय में प्रबंधन कर्मियों के हित में निर्णय ले और उसे लागू करें।

मौके पर रीजनल सचिव विजय यादव, एम पी चौहान, रवि ओमकार, अशोक कन्नौजिया, नवनीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी