Jharkhand Assembly Election में वंशवाद को नहीं बढ़ाएगी भाजपा, CM Raghubar ने बताया टिकट बंटवारे का पैमाना; जानिए

jharkhand assembly election 2019 आजसू से गठबंधन के सवाल पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि दल विशेष के साथ गठबंधन में सीट बंटवारा समेत बाकी चीजें देखना मेरा काम नहीं है। यह पार्टी का का

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:37 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:04 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election में वंशवाद को नहीं बढ़ाएगी भाजपा, CM Raghubar ने बताया टिकट बंटवारे का पैमाना; जानिए
Jharkhand Assembly Election में वंशवाद को नहीं बढ़ाएगी भाजपा, CM Raghubar ने बताया टिकट बंटवारे का पैमाना; जानिए

धनबाद, जेएनएन। पांच साल से झारखंड में सरकार चला रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास Jharkhand Assembly Election 2019 जीतकर एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोहार जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। इस दाैरान हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट के दावेदारों की लंबी फौज खड़ी दिख रही है। भाजपा के सांसद-विधायक भी अपने बेटे-बेटियों और पत्नियों को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं। ऐसी इच्छा रखने वाले पार्टी नेताओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जोरदार झटका दिया है। उन्होंने टिकट बंटवारे का मापदंड बता दिया है।

टिकट बंटवारे का मापदंड होगा जीत की गारंटीः मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जनआशीर्वाद के तहत दो दिवसीय दाैरे पर धनबाद में हैं। पहले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री ने धनबाद जिले के निरसा, सिंदरी, झरिया और धनबाद विधानसभा क्षेत्र का दाैरा किया। देर रात धनबाद सर्किट हाउस में जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो उनके स्वागत में टिकट के दावेदारों की लंबी फौज खड़ी थी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बंटवारे का मापदंड सार्वजनिक किया। कहा-वंशवाद से समझौता नहीं करेंगे। किसी के बेटा या भतीजा होने के आधार पर नहीं बल्कि जीतने वाले कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा।

जनता आगे, सरकार पीछेः आजसू से गठबंधन के सवाल पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि दल विशेष के साथ गठबंधन में सीट बंटवारा समेत बाकी चीजें देखना मेरा काम नहीं है। यह पार्टी का काम है। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता और सरकार के बीच दूरी खत्म की है। अब जनता आगे हैं और सरकार उसके पीछे। 

सांसद-विधायक पुत्रों को लगा झटकाः मुख्यमंत्री द्वारा वंशवाद को बढ़ावा ने दिए जाने संबंधी बयान से बहुतों को झटका लगा है। ये वे लोग हैं जो सिर्फ नेता पुत्र होने के कारण दावेदारी कर रहे थे। धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इसी तरह सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल भी भाजपा टिकट के दावेदार हैं।

chat bot
आपका साथी