चिरकुंडा में दिव्यांगों के लिए लगा शिविर, 120 ने कराया निबंधन

संस, चिरकुंडा : सुंदरनगर में बंद पड़े एफसीआइ गोदाम में आठ दिवसीय निश्शुल्क कृत्रिम पैर व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:34 PM (IST)
चिरकुंडा में दिव्यांगों के लिए लगा शिविर, 120 ने कराया निबंधन
चिरकुंडा में दिव्यांगों के लिए लगा शिविर, 120 ने कराया निबंधन

संस, चिरकुंडा : सुंदरनगर में बंद पड़े एफसीआइ गोदाम में आठ दिवसीय निश्शुल्क कृत्रिम पैर व कैलिपर्स शिविर का उद्घाटन रविवार को हो गया। प्रेरणामय महिला समिति चिरकुंडा शाखा व महावीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर 30 सितंबर तक चलेगा। पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों से आए 120 दिव्यांगों ने निबंधन कराया।

शिविर में जरूरतमंदों की जांच व सही उपचार कर निश्शुल्क कृत्रिम पैर, हांथ व कैलिपर्स दिए जा रहे हैं। व्हीलचेयर व ट्राई साइकिल भी दी जा रही है। शिविर शुरू होने के पूर्व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह उद्योगपति बसंत अग्रवाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शिविर में झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार से भी दिव्यांग पहुंच रहे हैं।

कोलकाता के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. स्वरूप आचार्य व उनकी टीम द्वारा द्वारा दिव्यांगों के पैर-हाथ की जांच कर उनके लिए कृत्रिम पैर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

समिति के अध्यक्ष रीता गढयाण, पूजा अग्रवाल व कार्यक्रम के संचालक सुनीता अग्रवाल ने कहा कि यह शिविर गरीब तबके लोगों के लिए लगाया गया है। हम उनके जीवन की कमी को तो पूरा नही कर सकते है। परंतु अपने दृढ़संकल्प से उनको साम‌र्थ्य व स्वाभिमानी बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं।

मौके पर क्षेत्र के उद्योगपति जगदीश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, कृष्ण लाल रूंगटा, पवन गढयाण, प्रदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रिपेन चौधरी, सुमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य पूर्व पार्षद मंजू अग्रवाल, कुमुद अग्रवाल, मीरा गढयाण, कुशुम खरकिया, ममता चौधरी, रजनी चौधरी, सीमा अग्रवाल, रचना कपाही, मधु पोद्दार, माला शर्मा जोर शोर से लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी