Indian Railways IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी

Indian Railways IRCTC फिलहाल 28 सितंबर तक छपरा-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाई है। ज्यादा संभावना है कि आने वाले दिनों में त्योहार सीजन को देखते हुए 28 सितंबर के बाद भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 04:32 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी
सिकंदराबाद छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने छपरा से सिकंदराबाद के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। यह ट्रेन वाया धनबाद चलती है। 07051 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल अब 12, 19 और 26 सितंबर को चलेगी। जबकि छपरा की तरफ से 07052 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल 14, 21 और 28 सितंबर को चलेगी। इस ट्रेन के चलने से झारखंड-बिहार के यात्रियों का दक्षिण भारत का सफर कुछ दिन तक आसार रहेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट कर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की जानकारी दी है। 

यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 07051/07052 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है । pic.twitter.com/TMgUXitUQZ

— East Central Railway (@ECRlyHJP) September 9, 2021

छठ दिवाली तक बढ़ाई जा परिचालन अवधि

रेलवे ने फिलहाल 28 सितंबर तक छपरा-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाई है। ज्यादा संभावना है कि आने वाले दिनों में त्योहार सीजन को देखते हुए 28 सितंबर के बाद भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है। 

आज दोपहर 2:25 पर खुली अलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस गुरुवार को लेट से खुली। धनबाद रेलवे स्टेशन से 11:40 पर खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस दो घंटे 45 मिनट लेट से दोपहर 2:25 पर रवाना हुई। दूसरी ओर, गुरुवार को चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी कटाव के कारण इस ट्रेन को बरौनी से साहेबपुर कमाल, सब्दलपुर, खगडिय़ा व मानसी होकर चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी